बाबूलाल सैनी के निर्देशन में बना राजस्थानी सॉन्ग आँकड़ कांकड़ में जगदम्बा अल्फ़ा म्यूज़िक एंड फिल्म्स की नयी प्रस्तुति हैं। गाने में आवाज़ सोहन सिंह ने दी हैं जबकि गीत के प्यारे से बोल प्रहलाद मीणा द्वारा लिखे गये हैं। “माताजी भजन” एल्बम सॉन्ग के निर्माता गोपाल सैनी हैं।
इस भजन का म्यूज़िक काफ़ी अच्छा व नया हैं। यह माता जी का भक्तिमय गीत हैं। मातारानी के दर्शन के लिए भक्त कतार में खड़े हैं। अपने हाथो में ध्वजा लिए हुए पैदल यात्री माता के दरबार की ओर जा रहे हैं। माता का दरबार फूलो से सज़ा हुआ अति शोभित लग रहा हैं। दोनो कलाकारो ने अपना अभिनय बेख़ूबी निभाया हैं। आदाकारा राजस्थानी वेशभूषा में सुनहरे रंग के आभूषण पहने सुंदर लग रही हैं।
Aankad Kankad Mein Jagadamba Song Lyrics
आंकड़ कांकड़ में जगदम्बा थारा मंदिर आलीशान x 2
मंदिर आलीशान प्यारा लागे छे स्थान x 2
आंकड़ कांकड़ में जगदम्बा थारा मंदिर आलीशान
जगमग जलती ज्योत अखण्डी बाजे नोपत ढोल x 2
दर्शन खातिर खड़ा यात्री मंदिर का पट खोल
तू शक्ति को रूप भवानी तो ने माने आलम जान
आंकड़ कांकड़ में जगदम्बा थारा मंदिर आलीशान
घणा रूप जगदम्बा थारा नाम एक सौ आठ x 2
थारी कृपा हुया बात भक्ता का हो ज्या ठाठ
बेगी भाग भवानी राखे छे भक्ता की बिगड़ी शान
आंकड़ कांकड़ में जगदम्बा थारा मंदिर आलीशान
अरे बावन भेरू चौसठ भेरू सिंह साथ असवारी
खड़क हाथ कृपाण शंख त्रिशूल लिया मेतारी
चोखो लागे ऐ माताजी थारो सतरंगो निशान
आंकड़ कांकड़ में जगदम्बा थारा मंदिर आलीशान
थारा नाम सु डरपे छे डाकण डाकि
थारी दया सु माताजी कैसेट चाले अल्फ़ा की
था सु सोहन सिंह प्रहलाद मांगे भक्ति को वरदान
आंकड़ कांकड़ में जगदम्बा थारा मंदिर आलीशान
अन्य राजस्थानी गाने भी देखे :