बागा बोली कोयलिया नया राजस्थानी भजन पी.आर.जी म्यूज़िक एंड फिल्म की नयी प्रस्तुति हैं। गाने में आवाज़ राकेश राही ने दी हैं। सबके दिल में अपने म्यूज़िक से जगह बना चुके रेमो ने गाने का म्यूज़िक कंपोज किया हैं।सज्जन सिंह गहलोत के निर्देशन में बने गीत के बोल गोपीदास ने लिखे हैं।
इस गाने के शुरुआत में पेड़ पर बैठी कोयल मीठी-मीठी बोल रही हैं। यह रुणिचा के बाबा रामदेव जी का भक्तिमय सॉन्ग हैं। बाबा की प्रतिमा पर सुनहरे रंग का शीशमुकुट बहुत अच्छा लग रहा हैं। भक्त अपने दोनो हाथ जोड़े बाबा की ज़य-ज़यकारा बोल रहे हैं। अदाकारा लहंगा चोली पहने पीला ओढ़ रखी हैं।
Baga Boli Koyaliya Song Lyrics
बागां में बैठी कोयलड़ी मेले रा सुगन बतावे
रुनिचे रो मेलो लाग रह्यो थारा भगत नाचता जावे
मीठी मीठी बोली कोयलड़ी सगळा रे मन में भावे
भगत बाबे रा पैदल जावे संग माहि रंग बरसावे
बागां में बैठी कोयलड़ी मेले रा सुगन बतावे
सावन बित्यो आयो भादवो भक्त द्वारे जावे
मीठी मीठी बिरखा होव जय जय कार बुलावे
बागां में बैठी कोयलड़ी मेले रा सुगन बतावे
सुन सुन बागा कोयलड़ी री देव सभी हरसावे
मोर पपीहा प्यारा बोले नाचे मौज मनावे
बागां में बैठी कोयलड़ी मेले रा सुगन बतावे
गोपीदास थारी ज्योत जगावे थारा मंगल गावे
विजयनगर सु राही आके थाने शीश झुकावे
बागां में बैठी कोयलड़ी मेले रा सुगन बतावे
अन्य राजस्थानी गाने भी देखे :