2017 का नया रोमांटिक वीडियो सॉन्ग बैरण कसूती लागे सै चेतक कॅसेट्स की नयी प्रस्तुति हैं।अनिल जांझारपूरिया ने गाने बोल हैं जबकि गायक कलाकार सुरेंद्र रोमीयो और सुशीला तखर हैं। बी.जे रेकॉर्ड्स द्वारा गाने का म्यूज़िक कंपोज किया हैं।
इस गाने की शूटिंग अलग-अलग लोकेशन पर की हैं गाँवो की गली, खेतो की हरियाली के बीच में हुई हैं। यह गाना रोमांस से भरपूर हैं। अदाकारा कभी काले सूट में कभी पीले सूट में तो कभी नीले रंग के सूट में दिखाई देंगी। अदाकारा अपने होठो पर लाल लिपिस्टिक लगाए बहुत खूबसूरत लग रही हैं।
Bairan Kasuti Lage Se Song Lyrics
राम की सी सुण मरजाणी सबकी नींद तने लूटी रे
तेरा जोबन मारे झोल दिखे तू बैरण चीज कसूती रे x 2
क्यो कागड़ के ढाल लखावे आँख फाड़ के मोटी रे
तू मीठा मीठा बोले लागे नियत तेरी खोटी रे x 2
कोई चढ़ता सूरज बोल रह्या कोई चमक चांदनी राता की
पुरे गांव में होर तेरी से मीठी मीठी बाता की x 2
कुवे ऊपर तेरी बाठ में देवे छोरे ड्यूटी रे x 2
तेरा जोबन मारे झोल दिखे तू बैरण चीज कसूती रे x 2
मने देख के मानस आपा खोज्या ऐसी में क्यूट हसीना हूँ x 2
तेरे जैसे लफंडर की मैं लेती राम रमीना हो x 2
मैं हाई स्टैंडड की छोरी न जाऊ तेरे ते ओटी रे x 2
तू मीठा मीठा बोले लागे नियत तेरी खोटी रे x 2
तेरा डूंगा ऊपर चोटी लटके नाग जना हो काला रे x 2
रोमियो डाकल आला जिसा ना पावे भाका आला रे x 2
अनिल जाजन पुरिये नू तू जान मेरी ते लूटी रे x 2
तेरा जोबन मारे झोल दिखे तू बैरण चीज कसूती रे x 2
तू घुमा फिरा के बात करे से तेरी दाल में काला रे x 2
मेरा दिल ने लूट तेरे ने यो कति पाड़ दिया चाला रे x 2
मैं समझू सी तने सिंपल फट्टू बॉय नॉटी रे
तू घणा ही मीठा बोले से तेरी नियत लागे खोटी रे x 2
अन्य राजस्थानी गाने भी देखे :