Home Haryanvi बलम पिचकारी – हरियाणवी सॉन्ग | Vijay, Shweta | Lyrics

बलम पिचकारी – हरियाणवी सॉन्ग | Vijay, Shweta | Lyrics

‘बलम पिचकारी’ सुपरहिट हरयाणवी गाने में विजय वर्मा और श्वेता माहरा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे, वही गीतकार हैं अमिताभ भट्टाचार्य और खलीफा | तरुण पांचल और माही पांचल की आवाज में यह सॉन्ग हरियाणवी लोकगीत हैं।

Advertisement

इस गीत का म्यूजिक प्रीतम और टी आर ने कंपोज किया हैं। हरयाणवी एल्बम का सॉन्ग ‘बलम पिचकारी’ टी सीरीज की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं।

Balam Pichkari Song Lyrics

पी ली मने भांग थोड़ी सी, इब पानी भी लागे से दारु
रंग ना लावे मेरे गाला पे, ना तो तेरा भूत उतारू

हाँ हरकत तेरी नवाबी हो गयी, तू ऊपर ते नीचे गुलाबी हो गयी

बलम पिचकारी जो तने मेरे मारी, तो सीधी साधी छोरी शराबी हो गयी
हाँ दामन पहर के जो मने मारे ठुमके, तो सारे बगड़ में खराबी हो गयी

Advertisement

फेके गुलाल ये रंग बिरंगे तू, करवा के मानेगी आज तो दंगे तू
काबू में सू कोन्या मस्ती सी छा री से, बच के लिकड़ ज्या ने क्यों लेवे पंगे तू

हो बंद दिल के ताले की तू चाबी हो गयी, मेरे सारे भाइयाँ की तू भाभी हो गयी रे

बलम पिचकारी जो तने मेरे मारी, तो सीधी साधी छोरी शराबी हो गयी
हाँ दामन पहर के जो मने मारे ठुमके, तो सारे बगड़ में खराबी हो गयी

हो लव के स्कूटर पे सीट या खाली से, जब्बे नजर मने तेरे पे डाली से
ना इतनी फेके तू सारी मैं जानु सू, भोली सी सूरत म बंदा तू जाली से

Advertisement

रंग उड़ा, उड़ा उड़ा उड़ा रंग उड़ा, रंग उड़ा, उड़ा उड़ा उड़ा रंग उड़ा

बात दिल की करी तो नाराजी हो गयी, गजब तेरी हाजिर जवाबी हो गयी रे

बलम पिचकारी जो तने मेरे मारी, तो सीधी साधी छोरी शराबी हो गयी
हाँ दामन पहर के जो मने मारे ठुमके, तो सारे बगड़ में खराबी हो गयी

भारत सरकार का इरादा |
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा ||