राजस्थानी सॉन्ग बन्नी के बोल निर्मल मिश्रा ने लिखे व इस गीत के लेखक भी निर्मल मिश्रा हैं | सॉन्ग में शादी के समय बन्नी के मन में उठ रही उमंग व उसकी सहेलिया उसके रूप रंग का गुणगान कर रही हैं | एल्बम के प्रोड्यूसर प्रशांतजीत मालू हैं, जबकि डायरेक्टर K.C मालू हैं । वीणा म्यूज़िक की प्रस्तुति नया सॉन्ग बन्नी हैं |
वीणा कॅसेट का घूमर राजस्थानी गीत जो लोगो को बहुत पसंद हैं उसे देखने के करे |
Advertisement
Song: Banni
Music: Nirmal Mishra
Lyrics: Nirmal Mishra
Music Label: Veena Music
Director: Prasanjeet Maloo
Producer: K.C.Maloo
Banni Song Lyrics
बन्नी के मुखड़े की छवि प्यारी बन्नी लगे सबसे न्यारी x2
बन्नी का मेहंदी रचा हाथ बन्नी म्हाने प्यारी लगे
बन्नी की हिरानी जीसी चाल घनी मतवाली लागे
बन्नी को मुखड़ो घनो सोहवनो रूप जाने सावनरिया री झुत
बन्नी तो परिया की महारानी रूप की रानी लागे
मीठा कोयलडी सा बीन ईका तीखा तीखा नैन x2
अंगनिये खीलटो री घनी मन्हारी लागे
Advertisement
मुखड़े लाज की लाली छाई बनडी मंन मंन ही शर्मावे
जीवन लासि नवप्रभात खुल प्रभारी लागे
बन्नी गाना आपको केसा लगा ? इस तरह के और राजस्थानी गानो का आनंद लेने के लिए देखते रहिए Marwadisong.in |
Advertisement