‘ट्विंकल वैष्णव हिट्स’ मारवाड़ी एल्बम का बता मेरे यार सुदामा रे सॉन्ग सुनील दाधीच ने कंपोज किया हैं । इस भजन में आवाज ट्विंकल वैष्णव ने दी हैं और गीत के निर्माता और निर्देशक सज्जन सिंह गहलोत हैं । सॉन्ग PRG म्यूज़िक & फिल्म्स स्टूडियो की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं । इस लेटेस्ट गाने को देखने के लिए विडियो क्लिक करें ।
Song: Bata Mere Yaar Sudama Re
Album: Twinkal Vaishnav Hits
Singer: Twinkle Vaishnav
Music: Sunil Dadhich
Director: Sajjan Singh Gehlot
Music Label: PRG Music and Films Studio
Click to watch Bata Mere Yaar Sudama Re Rajasthani song from album Twinkal Vaishnav Hits NOW in full HD.
अन्य राजस्थानी गाने भी देखे :
Bata Mere Yaar Sudama Re Song Lyrics
बता मेरे यार सुदामा रै भाई घणा दिना में आया
बालक थारे जब आया करता रोज खेल कै जाया करता x2
हुई के तकरार सुदामा रै भाई घणा दिना में आया
बता मेरे यार सुदामा रै भाई घणा दिना में आया
मने सुणा दे कुटुम्ब कहाणी क्यू कर पड़गी ठोकर खाणी x2
टोटे की मार सुदामा रै भाई घणा दिना में आया
बता मेरे यार सुदामा रै भाई घणा दिनां में आया
सब बच्चों का हाल सुणादे मिसराणी की बात बता दे x2
रै क्यों गया हार सुदामा रै भाई घणा दिना में आया
बता मेरे यार सुदामा रै भाई घणा दिना में आया
चाइये थारे तन्ने पहलम आणा इतना दुखः नहीं पड़ता ठाणा x2
रै क्यों भूल्या प्यार सुदामा रै भाई घणा दिना में आया
बता मेरे यार सुदामा रै भाई घणा दिनां में आया
इब भी आग्या ठीक भखत पै आजा बैठ जा मेरे तखत पै x2
ओ जिगरी यार सुदामा रै भाई घणा दिनां में आया
बता मेरे यार सुदामा रै भाई घणा दिनां में आया
आजा लगजा मेरी छाती इब ताने कठे बिठालू
कष्ट थारा दूर हो गया रे भाई घ़णा दिना में आया
भाई घणा दिनां में आया
राजस्थानी भजन हो या हो एल्बम के गाने, Marwadisong.in लेकर आए है राजस्थानी एंटरटेनमेंट का मजेदार मसाला |
स्वच्छता है महा अभियान |
स्वछता मे दीजिए अपना योगदान ||