2018 का नया राजस्थानी रोमांटिक गीत भरभुट्यो अल्फ़ा म्यूजिक एंड फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत हुआ है। सोहन सिंह और राजन शर्मा ने गीत में आवाज दी हैं जबकि गीत के प्यारे प्यारे बोल प्रहलाद मीणा ने लिखे हैं। बाबूलाल सैनी द्वारा निर्देशित गीत के निर्माता गोपाल सैनी हैं।
खेत में जाते समय गौरी को भरभुटीयो अपनी जपत में कैद कर लिया हैं और बड़ा ही मीठा मीठा दर्द गौरी के शरीर में हो रहा हैं। रेतीले धोरे में गौरी को नींद आ रही हैं और इस बात फायदा भरभुटीयो ने उठा लिया हैं। गौरे – गौरे मुखड़े वाली भाभी मुखड़ा का बड़ा हो प्यारा उसे लग रहा हैं और गौरी के पिया ही उससे छुटकारा दिलवायेंगे। अब गौरी उसके दर्द से बड़ी ही तड़प रही हैं।
Bharbhutyo Song Lyrics
औगणगारो भरभुट्यो रे यो कामनगारो भरभुट्यो
कोये थारा ही माजणा को चेट गयो भरभुट्यो
कोड़े तो फंसगी ये लगा ल्याई भरभुट्यो
ओरे देलो मीठो मीठो दर्द जगाये बगल को भरभुट्यो
रेतीला धोरा में आवे रे मीठी मीठी नींदडली
चोखो फायदों उठायो रे चिपट गया भरभुट्यो
गोरा गोरा मुखड़ा को भाभी कैंया रूप उडगो
कोये म्हाने थे बताओ ये छुड़ाए देवा भरभुट्यो
दुःख मत पावो जी लाल जी नखराली
म्हारो साजन ही हटावे रे बगल को भरभुट्यो
थाका जस्या थे रहवो बात ने जाबादयो
बचाता ही रिहज्यो जी दर्द देवे भरभुट्यो
अल्फ़ा कैसेट्स में गीत प्रहलाद लिखे
कोये सोहन सिंह गावे रे राजन संग भरभुट्यो
अन्य राजस्थानी गाने :
- चल झमकूड़ी ब्यान जी
- बीरा म्हारा काई-काई ल्यायो
- बनसा आ गई आखातीज
- गोरा हाथा पे मेहंदी
- डीजे का धमीड़ा प्यारे लागे
विकसित हो राष्ट्र हो हमारा |
स्वच्छ हो देश हमारा ||