ममता रंगीली की आवाज में भैरु जी का राजस्थानी भजन भैरुजी बैकुंठ धाम बिराजो जिसके निर्माता नीलेश वैष्णव हैं। “भेरूजी बैकुंठ धाम बिराजो” एल्बम गीत का म्यूजिक मेवाड़ी ब्रदर्स ने कम्पोज किया हैं।
नीलेश वैष्णव निर्देशित गाना बाबा एन.आर.जी म्यूजिक एंड फिल्म्स की ओर से नयी प्रस्तुति हैं।
भैरुजी का बैकुंठ नगरी में धाम बड़ा निराला हैं। भैरुजी के मंदिर में ढोल नगाड़े और झालर की झणकार लगती है। इनके सेवको द्वारा साँझ सवेरे की आरती बड़े जोरो शोरो से की जाती हैं। लाखो यात्री बाबा के दर्शन करते हैं और मंनवाँछित फल पाते हैं।
Bheru Ji Baikunth Dham Birajo Song Lyrics
भेरूजी बैकुंठ धाम बिराजो x 2
थारे भक्त घणेरा आवे ओ भेरू मतवाला x 2
भेरू जी ढोल नगाड़ा बाजे x 2
झालर भी झणकार लागे ओ भेरू मतवाला x 2
सेवा महावीर जी साजे x 2
विष्णु जी आरती उतारे ओ भेरू मतवाला x 2
थाने चैन सुखजी मनावे x 2
राजू रतन जी आवे सा भेरू मतवाला x 2
राजू प्रदीप साउंड चलावे x 2
या ममता गाव सुनावे लकी साउंड बाजे x 2
म्यूजिक मेवाड़ी को बाजे x 2
राजू जी शैतान जी आया ओ भेरू मतवाला x 2
भेरू जी ढोल नगाड़ा बाजे x 2
झालर भी झणकार लागे ओ भेरू मतवाला x 2
अन्य राजस्थानी गाने :
- मैं तो देखियो सालासर देवरो
- हेलो मार रे दिपुडा
- पूरब जी आवो नी दशम वारी
- राम रुणिचा जानो छै
- बाबो भैरुजी डीजे माले तोड़े सांकळ्या