अशोक जी द्वारा निर्देशित मारवाड़ी सॉन्ग बिंदोरी में नाचे ब्यान चेतक कैसेट्स की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं। यह माता जी भक्तिमय गीत हैं जिसमे आवाज ओम सिंह रावत ने दी हैं। सॉन्ग का म्यूजिक मेवाड़ी ब्रदर्स ने कंपोज किया हैं व गीत के बोल ओम सिंह रावत ने तैयार किये हैं।
कानाखेड़ी में कालकी माता का मंदिर स्थित हैं। भक्त माता रानी की चुनर लेके मैया के दर्शन करते हैं। माता जी की बिंदोरी में भक्त नाचते हैं। नवरात्रो में भक्त पैदल पैदल माता रानी के दरबार आते हैं और माता रानी के चरणों में शीश झुखाते हैं। मैया के दरबार जगमग ज्योति जलती रहती है। जोड़े से नर नार माता रानी के धोक लगाते हैं।
Bindori Mein Nache Byan Lyrics
मैं तो कानाखेड़ी माता जी के आई रे बिंदोरी में नाचो काई रे
सुनीता नाचे इकी पायल बाजे
मैं तो कानाखेड़ी माता जी के आई रे बिंदोरी में नाचो काई रे
चुडलो ल्याई थारा दर्शन आई
मैं तो चंदू जी ने जोड़ा ल्याई रे बिंदोरी में नाचो काई रे
मैं तो कालकी माता जी के आई रे बिंदोरी में नाचो काई रे
काना खेड़ी में थारो मंदिर प्यारो
मैं तो नोरता में पैदल पैदल आई रे बिंदोरी में नाचो काई रे
मैं तो चंदू जी ने जोड़ा ल्याई रे बिंदोरी में नाचो काई रे
मैं तो कानाखेड़ी माता जी के आई रे बिंदोरी में नाचो काई रे
काना खेड़ी माता जी ज्योति जागे
थारी ओम सिंह महिमा गावे रे बिंदोरी में नाचो काई रे
मैं तो चंदू जी ने जोड़ा ल्याई रे बिंदोरी में नाचो काई रे
मैं तो कानाखेड़ी माता जी के आई रे बिंदोरी में नाचो काई रे
अन्य राजस्थानी गाने :
- देव देवमाली वालो मेलो
- इंद्र राजा गाजे रे
- जसोलगढ़ मे बनिया धाम
- जुंजार जी की महिमा
- पूरणेश्वर रा मंदिर में मोर बोले
स्वच्छता है महा अभियान |
स्वछता मे दीजिए अपना योगदान ||