लेटेस्ट डीजे मिक्स भजन चालो जी पीया जी जगदीश धणी के चालो में आवाज देवधर मारवाड़ी और भूमिका अग्रवाल ने दी हैं राजस्थानी एल्बम हिट्स का सॉन्ग अल्फ़ा म्यूजिक एंड फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं। गीत के निर्माता गोपाल सैनी व निर्देशक बाबूलाल सैनी हैं।
जगदीश महाराज गोनेर में बिराजमान हैं लाखो यात्री हर साल बाबा के मेले में आते हैं और उनके चरणों में शीश निवाते हैं। भक्त बाबा के खीर पुवे का प्रसाद लेकर आते हैं और बाबा के दरबार में जागरण करवाते हैं। बाबा विष्णु अवतारी है और भक्त की संकट में रक्षा करते हैं।बाबा के दर्शन करने से भक्तो के सभी काज, दुःख पीड़ा दूर हो जाती हैं।
Chalo Ji Piya Ji Jagdish Dhani Ke Chalo Song Lyrics
चालो जी पीया जी आपा गोनेरपूरी में चाला
दर्शन कर मौज मनावा जी मेले में
चाल म्हारी गौरी जगदीश धणी के चाला
चाल ये पटेलण गोनेरपूरी में चाला
दर्शन कर मौज मनावा ये मेले में
लक्ष्मीपति जगदीश बिराजे गोनेर के माही
अन्न धन से भंडार भरे छै कमी राखे ना काई
पूरी कर देवेलो आस म्हाने पुरो छै विश्वास
वाने भूल विषर मत जाज्यो जी मेले में
परसवा तालाब के माहि कूद कूदकर नहावा
नाहये धोयके बालम म्हारा दर्शन करवा जावा
चढ़ावा खीर पुवा को थाल हेलो सुण सी दीन दयाल
पंडा ने नौत जिमावा जी मेले में
पोखा पे गणराज बिराजे शोभा लागे प्यारी
परिक्रमा में बैठ्या बजरंग वीर बली बलकारी
चरणा माहि माथो टेक ऊपर कांच घटाई देख
थाकी नैया पार लगावे ये मेले में
मनसा पूरी हो जाबे तो जागरणों करवावा
सत्संग माही बैठ धणी का चरणा में गुण गावा
मैं तो मारवाड़ी देख गावो लिख्यो कर्म ने देख
भजना में रात बितावा जी मेले में
चालो जी पीया जी आपा गोनेरपूरी में चाला
दर्शन कर मौज मनावा जी मेले में
अन्य राजस्थानी गाने :
स्वच्छता है महा अभियान |
स्वछता मे दीजिए अपना योगदान ||