रीटा शर्मा ने चालो रूणिचा थोड़ी दूर गीत में अहम् भूमिका निभाई हैं। इस गाने में आवाज युवराज मेवाड़ी व राजू मेवाड़ी ने दी हैं । राजस्थानी एल्बम गीत के निर्माता राकेश सुंदेशा और निर्देशक घनश्याम पाटोदिया है। मारवाड़ी सांग पी.आर.जी म्यूजिक एंड फिल्म्स की नयी प्रस्तुति हैं।
भक्त बाबा के दरबार रूणिचा जा रहे हैं और बाबा की यात्रा में पैदलयात्री डीजे पर नचा गा रहे हैं। रूणिचा जगह जगह भंडारे लगे हुए हैं और भक्त बाबा की प्रसादी का आनंद लेते हुए आगे बढ़ते चले जाते हैभक्त बाबा के दरबार जाकर बाबा के दर्शन पा रहे हैं और चरणों में अपना शीश निवा रहे हैं।
Chalo Runicha Thodi Door Song Lyrics
चालो चालो रे रूणिचा थोड़ी दूर बाबो करसी दुखड़ा दूर
बाबो करसी दुखड़ा दूर बाबो करेला दुखड़ा दूर
चालो चालो रे रूणिचा थोड़ी दूर बाबो करसी दुखड़ा दूर
मास भादवा मेला लागे दुनिया दौड़ी आवे
जगह जगह भंडारा लागे हरि गुण मंगल गावे
चालो चालो रे रूणिचा थोड़ी दूर बाबो करसी दुखड़ा दूर
मारवाड़ गुजरात मालवो और मेवाड़ आवे
मंदरा का ये घणा जात्री दौड़या दौड़या
चालो चालो रे रूणिचा थोड़ी दूर बाबो करसी दुखड़ा दूर
अन्य राजस्थानी गाने :
स्वच्छता अपनाओ |
देश को विकास के पथ पर लाओ ||