Home Folk चिरमी सा | Hamiraram Raika | Lyrics

चिरमी सा | Hamiraram Raika | Lyrics

टीना राठौड़, प्रिया गुप्ता, सरवर खान, वासु राठौड़, और टोना राठौड़ अभिनीत गीत चिरमी सा में आवाज हमीरा राम राइका ने दी। गीत का म्यूजिक प्रमोद डिजिटल स्टूडियो ने कम्पोज किया हैं। किशोर सीरवी किशोर सुमन फिल्म की ओर से प्रस्तुत गीत का निर्देशन अंशुमन आर जा ने किया हैं।

Advertisement

चिरमी बाबो सा की लाडली हैं और उसके चार ही डाले हैं। उसके चढ़ते हुए मेड़ता दिख रहा हैं व उतरते हुए अजमेर दिखे रहा हैं और चिरमी तो बड़ी ही भोली भाली हैं। चिरमी दौड़ते हुए अपने पीहर की ओर जा रही हैं और उसके मेड़ता में मेंहदी के पेड़ लगाए हैं।

Chirmi Sa Song Lyrics

चिरमी बाबो सा लाडली सा
चिरमी रा डाला चार भोली म्हारी चिरमी सा

चढ़ती ने दिखे मेड़तो सा
उतरती ने दिखे अजमेर भोली म्हारी चिरमी सा
चिरमी बाबो सा लाडली सा
चिरमी रा डाला चार भोली म्हारी चिरमी सा

चिरमी बाबो सा री लाड़की सा
या तो दौड़ी दौड़ी पिवरिया में जाय भोली म्हारी चिरमी सा
चिरमी बाबो सा लाडली सा
चिरमी रा डाला चार भोली म्हारी चिरमी सा

Advertisement

उचले रे डाले मैं चढ़ा सा
कोई निचले डाले म्हारा छैल भोली म्हारी चिरमी सा
चिरमी बाबो सा लाडली सा
चिरमी रा डाला चार भोली म्हारी चिरमी सा

मेहंदी तो बाई मेडते सा
जनो तातो गया अजमेरा भोली म्हारी चिरमी सा
चिरमी बाबो सा लाडली सा
चिरमी रा डाला चार भोली म्हारी चिरमी सा

अन्य राजस्थानी गाने :

विकसित हो राष्ट्र हो हमारा |
स्वच्छ हो देश हमारा ||

Advertisement