Home Bhajan चौधरी लाखीणा | Anil Sen, Dolat Garwa, Tulsiram | Lyrics

चौधरी लाखीणा | Anil Sen, Dolat Garwa, Tulsiram | Lyrics

सज्जन सिंह गहलोत द्वारा निर्देशित मारवाड़ी सॉन्ग चौधरी लाखीणा पी.आर.जी म्यूजिक एंड फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं। लेटेस्ट सांग 2018 में आवाज अनिल सैन, दौलत गरवा और तुलसीराम ने दी हैं । सॉन्ग का म्यूजिक मुकेश चौधरी ने कंपोज किया हैं व गीत के बोल अनिल सैन ने तैयार किये हैं । इस गीत में ट्विंकल वैष्णव,कुमार गौरव,सोनल राइका,हमीराराम राइका और रौनक एक साथ नजर आएँगे।

Advertisement

इस गीत में तेजाजी की महिमा का गुणगान किया गया हैं। चारो दिशा में बाबा की महिमा की चर्चा हैं और पुरे जग में बाबा नाम अमर हैं। बाबा खरनाल्या गांव में बाबा का मंदिर निराला हैं। लाखो भक्तजन बाबा के दर्शन के लिए आते हैं और बाबा की महिमा का गुणगान करते हैं। बाबा के दरबार में जो कोई भी दुखी आता हैं बाबा पल में उसके रोग, कष्ट, पीड़ा सब मिटा देते हैं।

Choudhary Lakhina Song Lyrics

धीन-धीन तेज़ल वीर ने वो
खरनाल्या में आया तेजाजी
जाटणी रा जाया चौधरी लाखीणा
जियो-जियो चौधरी लाखीणा

तेजाजी जाटणी रो जायो जग में थारो नाम सवायो
ले हलीयो खेता में बायो मूँग-मूँग खेता में बायो

भाभज मौसा बोलिया
शहर पनेरा चाल्या तेजाजी
लीलन ने शृंगारे चौधरी लाखीणा
जियो-जियो चौधरी लाखीणा

Advertisement

लाच्छा आई दौड़ती वो
गाया तेजाजी ले गया चोर वो
गाया पाछी लाओ चौधरी लाखीणा
जियो-जियो चौधरी लाखीणा

ले भालो तेजाजी जावे
जलती अग्नि सू नाग बचावे
लाच्छा की गाया ले आवे
तेजाजी आपणो धर्म निभावे

धुँआ थारे करने वो
झगडो ज़ोर रो झेलया तेजाजी
नाग ने जलतो बचायो चौधरी लाखीणा
जियो-जियो चौधरी लाखीणा

अन्य राजस्थानी गाने :

भारत सरकार का इरादा |
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा ||

Advertisement