राजू रावल की मीठी आवाज में देव देवमाली वालो मेलो सॉन्ग देव जी का राजस्थानी भजन हैं। इस गीत का म्यूजिक मेवाड़ी ब्रदर्स ने कंपोज किया हैं। मारवाड़ी एल्बम का सॉन्ग चेतक कैसेट्स की ओर से प्रस्तुत हुआ हैं।
देव जी का मन्दिर देवमालिया में स्थित हैं। बाबा की महिमा अपरम्पार हैं। लाखो भक्त बाबा के द्वार आते हैं और बाबा के चरणों में शीश निवाते हैं। बाबा के भक्त चूरमे बाटी का प्रसादी लेके आते हैं और बाबा की प्रसादी को भक्त मिल बाटकर खाते हैं। बाबा दुखियारे भक्तो के कष्ट दूर करके उनपर अपनी कृपा बनाये रखते हैं।
Dev Devmali Walo Melo Lyrics
देव देमाल्या वालो मेलो आयो
सारी रात जागी ओ पीवजी
चालो राज चाला
रावड़ाखेड़ा को पाणीड़ो मँगाईदू
चिंटूडा ने स्नान कराई दो चालो राज चाला
दोई दोई रात पिवजी मालासर में रहवसु
बंक्या माँ का दर्श कर आसु हो चालो राज चाला
सवाईभोज ने चूरमो रे बाट्या
दोनू जना भर पेट खास्या रे पिवजी
दो बाट्या म्हारा चिंटूडा ने देसु
दोई दिना रो भूखो रे बालमा
अन्य राजस्थानी गाने :
- घोड़ी श्रृंगारे
- फोटो म्हारा श्याम की लूंगी
- जसोलगढ़ मे बनिया धाम
- थाने जोगणिया ले चालू जानू म्हारी
- रिंग्स में मंदिर बणियो भैरु बाबा
स्वच्छता है देश का महा अभियान |
स्वछता मे दीजिए अपना योगदान ||