Home DJ Songs गोल मटोल मुण्डाली | Prahlad Meena, Rajan Sharma | Lyrics

गोल मटोल मुण्डाली | Prahlad Meena, Rajan Sharma | Lyrics

राजस्थानी डीजे सॉन्ग ‘गोल मटोल मुण्डाली’ में आवाज प्रहलाद मीणा और राजन शर्मा ने दी हैं। मारवाड़ी डांस कलाकार सिमरन ने इस शानदार वीडियो सांग में अहम् भूमिका निभाई हैं।

Advertisement

यह सॉन्ग अल्फ़ा म्यूजिक एंड फिल्म्स की नयी प्रस्तुति हैं। राजस्थानी एल्बम सॉन्ग ‘गोल मटोल मुण्डाली’ के निर्माता गोपाल सैनी व निर्देशक बाबूलाल सैनी है।

Gol Matol Mundali Song Lyrics

होश में छ्या ज्याने भी, मदहोश कर चाली
म्हारे तो थारी जैसी हेती रे, गोल मटोल मुण्डाली

मैं कोयल छू बागा की रे, ना मैं पंजबाली
दिन में दो बर मेकअप बदलू, मैं कॉलेज पढ़बाली

आंख्या में दुन्नाली, कोमल होठां पे गाली
टाइटन कणीया ठुमका मारे, खुशबू मोगरा वाली

Advertisement

काई गजब बोल्यो रे मजनू, भेजो छे खाली
तू काई आखरी हीरो छे, कर रे बात जचबाली

हल्को-हल्को दिल मचले, जिया चढ़े घटा काली
आधी ढलता ढलता आवे, थारी याद नखराली

आजा म्हारा राजा बण जा, होठां की लाली
गावे अल्फ़ा में प्रहलाद, राजन संग गा बाली

स्वच्छता अपनाओ |
देश को विकास के पथ पर लाओ ||

Advertisement