अशोक जी द्वारा निर्देशित मारवाड़ी डीजे सॉन्ग गोरी म्हारे सिणगारे में मैना मेवाड़ी व विष्णु बगाना ने अपनी अहम भूमिका निभाई हैं। गीत में आवाज ममता भाटी और दीपक ने दी हैं सॉन्ग का म्यूजिक जे. एम.डी स्टूडियो ने कंपोज किया हैं
गौरी पुष्कर मेले में जाने के लिए सिंगार कर रही हैं। पुष्कर के गऊघाट में स्नान करके भगवान ब्रह्मा जी के दर्शन कर रहे हैं। डॉलर चकरी में का आनंद लेते हुए पुष्कर की गलियों में घूम रहे है। उनकी साथ परिवार वाले पुष्कर मेले का भरपूर आनंद ले रहे हैं।
Gori Mhare Singare Song Lyrics
पुष्कर जी निमेड़ा लाग्यो, लाग्यो गौरी म्हारी ये
जोड़ा से चालाला आपा साथ में
गौरी म्हारी सिणगारे पुष्कर मेले जावा रे
गौरी म्हारी आवे रे ओ लहंगो फलके रे
गांव कोटड़ा माही जाऊ गौरी म्हारी ऐ
जोड़ा से चालाला पुष्कर माहीने
कोटड़ा जाईज्यो जी गौरी ने ल्याईजो जी
गौरी म्हारी नाचे ये डीजे बाजे ऐ
गौरी म्हारी सिणगारे पुष्कर मेले जावा रे
गाडी ले सिंगारी पुष्कर मेले चाला रे
घरक्या ने संग में लेवा साथ में
ओ काका बाबा चाले रे मामोसा भी चाले रे
ओ काकी मामी चाले
गौरी म्हारी सिणगारे पुष्कर मेले जावा रे
काती की पूनम ने यो तो मेलो भरो लागे ये
गऊ घाट पे नहावा आपा साथ में
गौरी म्हारी सिणगारे पुष्कर मेले जावा रे
अन्य राजस्थानी गाने :
गांधीजी के सपने को कीजिए साकार |
स्वच्छता हो देश मे आपार ||