Home Bhajan गुर्जर मैने मेलो दिखादे | Raju Rawal | Lyrics

गुर्जर मैने मेलो दिखादे | Raju Rawal | Lyrics

राजस्थान के जाने माने गायक कलाकारो में से एक राजू रावल का नया गाना। गुर्जर मैने मेलो दिखादे सॉन्ग चेतक कैसेट्स की तरफ से शानदार प्रस्तुति हैं। यह आमज माता का भक्तिमय सॉन्ग हैं जिसे देखने के लिए वीडियो क्लिक करे।

Advertisement

इस गाने की लोकेशन काफ़ी हैं। आमज माता के दरबार में अखंड ज्योत जल रही हैं। पैदल यात्रा में भक्त डीजे की धुन पर मगन मस्त होकर नाच रहे हैं। एक अदाकारा राजस्थानी पोशाक, नाक में नथबाली कानो में झुमके माथे पर टीका लगाए हुए बहुत खूबसूरत लग रही हैं। वही दूसरी अदाकारा ठुमके पर ठुमके लगाते हुए नज़र आएँगी।

Gurjar Maine Melo Dikhade Song Lyrics

ऐ गोरी तन्ने आम दिला ले जाऊ
मैया मेलो तन्ने दिखाऊ
की पण तू बोल तो सही
अरे हंस हंस बोल तो सही रे

गोरी थारे प्रकाश जी ले आउ
की गोरी थारे रामा जी ले आउ
की हंस हंस बोल तो सही
की म्हारे सामी बैठ तो सही रे

ऐ गोरी तन्ने चकरी में झूलाऊ
की गोरी तन्ने डॉलर में झूलाऊ
की राज़ी राज़ी बोल तो सही
की म्हारे सामी बैठ तो सही रे

Advertisement

आए गोरी तन्ने गाड़ी में बैठाउ
की हाथा गैर ने पकड़ाउ
की म्हारे से बोल तो सही
की म्हारे अजी बैठ तो सही रे

की गोरी तने प्रसादी जिमाउ
की आ मंदिया में नचाउ
की नासन बोल तो सही
की लुल लुल नाच तो सही

अन्य राजस्थानी गाने भी देखे :

Advertisement