ट्विंकल वैष्णव की मीठी आवाज में नया राजस्थानी विवाह गीत हरिया मूंगा रा ढेर पड़िया पी.आर.जी म्यूजिक एंड फिल्म्स की तरफ से शानदार प्रस्तुति हैं। गीत का म्यूजिक रवि फुलेरा व समीर चौहान ने कम्पोज किया हैं। सज्जन सिंह गहलोत द्वारा निर्देशित गीत के निर्माता मुकेश सुराणा हैं।
बन्नी की शादी में दादोसा मूंगे के ढेर पर से चलते हुए गिर गए हैं। अपनी पोती की शादी में दादोसा ख़ुशी के मारे फुले नहीं समा रहे हैं। बन्नी के मामा, चाचा और उनके भाई भी शादी का माहौल देख खुश हो रहे हैं।
Hariya Munga Ra Dher Padiya Song Lyrics
ऐ तो हरिये मूंगा रा ढेर पड़िया
बठे बन्नी रा दादोसा रपट पड्या
खम्मा खम्मा हो दादोसा थे तो की कर पड्या
थाने पोति परणावा रो कोड घणो
ऐ तो हरिये मूंगा रा ढेर पड़िया
ऐ तो हरिये मूंगा रा ढेर पड़िया
बठे बन्नी रा मामा जी रपट पड्या
खम्मा खम्मा हो मामा जी थे तो की कर पड्या
थाने बेटी परणावा रो कोड घणो
ऐ तो हरिये मूंगा रा ढेर पड़िया
ऐ तो हरिये मूंगा रा ढेर पड़िया
जठे बन्नी रा काको सा रपट पड्या
खम्मा खम्मा हो काको सा थे तो की कर पड्या
थाने भतीजी परणावा रो कोड घणो
ऐ तो हरिये मूंगा रा ढेर पड़िया
जठे बन्नी रा वीरो सा रपट पड्या
खम्मा खम्मा हो वीरो सा थे तो की कर पड्या
थाने बाई सा परणावा रो कोड घणो
अन्य राजस्थानी गाने :
भारत सरकार का इरादा |
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा ||