Home Bhajan हेलो सुन जाटा का जाया | Badri Choudhary | Lyrics

हेलो सुन जाटा का जाया | Badri Choudhary | Lyrics

पी.आर.जी म्यूज़िक एंड फिल्म्स की ओर से तेजाजी का नया गीत हेलो सुन जाटा का जाया जिसके गायक व लेखक बद्री चौधरी हैं। सज्जन सिंह गहलोत द्वारा निर्देशित गीत का म्यूज़िक मेवाडी ब्रदर्स ने कंपोज किया। गाने के निर्माता अल्ताफ़ हूसेन हैं।

Advertisement

गाने की शुरुआत बाबा का ज़यकारा लगाते हुए हुई। हाथ में ध्वजा उठाए हुए भक्त मंदिर की ओर पैदल पैदल जा रहे हैं। रंग- बिरंगे कपड़ो में ठुमके लगाती हुई अदाकारा बहुत खूबसूरत लग रही हैं।

Hello Sun Jata Ka Jaya Song Lyrics

हेलो सुण जाटा का जाया रे
गांव सुरसुरा माहि थारे पैदल आया रे x 2

अरे पैदल आया रे बिंदोरी लेता आया रे
हेलो सुण जाटा का जाया रे
गांव सुरसुरा माहि थारे पैदल आया रे x 2

अरे ढोल मजीरा अलगोजा की गहरी लग री तान
अरे जाट जाटनी घूमर घाले नाचे दे दे ताल x 2
और साथ में लीलण घोड़ी नाचे रे
दर्शन दे जा जाटा का जाया पैदल आया रे x 2

Advertisement

अरे मारवाड़ की धरती माहि घूमे लीलण घोड़ी
अरे बांध घूघरा नाचे देखो सबने लागे प्यारी x 2
और संग में भक्त घनेरा नाचे रे
दर्शन दे जा जाटा का जाया पैदल आया रे x 2

अरे सर सर करतो कालो आवे सबने दर्शन देवे
गांव सुरसुरा माहि ने जोरा की धाम पूजावे x 2
ओ गावे जाट छोरो बद्री रे
दर्शन दे जा जाटा का जाया पैदल आया रे x 2

अन्य राजस्थानी गाने भी देखे :

Advertisement