नया राजस्थानी भजन होशियार रहना रे पी.आर.जी म्यूज़िक एंड फिल्म की ओर से प्रस्तुत हुआ हैं। इस गाने के संगीत निर्देशक व गायक दिनेश माली हैं।सज्जन सिंह गहलोत के निर्देशन में बने गीत के बोल ट्रडीशनल हैं।
राजस्थान अपनी संस्कृति और सभ्यता के कारण पूरे विश्वभर में प्रसिद्ध हैं। एक ऐसी ही जलख इस गाने में देखनो को मिलेगी। जिसमे अदाकारा राजस्थानी वेशभूषा में नृत्य करते नज़र आएँगे। एक बड़े से घर के दोनो ओर से घूमदार सीढ़ियो के बीच में बना हुआ गोलाकार फुहारा अच्छा लग रहा हैं।
Hoshiyaar Rehna Re Song Lyrics
होशियार रहना रे नगर में चोर आवेगा
चोर आवेगा नगर में चोर आवेगा x 2
तीर तोप तलवार ना बन्दूक चलाएगा
आते जाते नज़र नी आवे
भीतर घूम घुमायेगा x 2
होशियार रहना रे नगर में चोर आवेगा
चोर आवेगा नगर में चोर आवेगा x 2
घर ना तोड़े किला ना फोड़े ना कोई रूप दिखायेगा
इस नगरी से काम नहीं उसे
तुझे उठा ले जायेगा x 2
होशियार रहना रे नगर में चोर आवेगा
चोर आवेगा नगर में चोर आवेगा x 2
धन दौतल और माल खजाना
होशियार रहना रे नगर में चोर आवेगा
चोर आवेगा नगर में चोर आवेगा x 2
अन्य राजस्थानी गाने भी देखे :