लेटेस्ट बॉलीवुड हिंदी सांग ‘हम देखेंगे’ में आवाज सुपरस्टार सिंगर पल्लवी जोशी ने दी हैं। बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का यह सॉन्ग ज़ी म्यूजिक कंपनी की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं।
‘हम देखेंगे’ सुपरहिट गीत के मुख्य कलाकार दर्शन कुमार हैं। इस गाने का म्यूजिक स्वप्निल बंदोडकर ने कंपोज किया हैं, साथ ही गाने के लिरिक्स फैज़ अनवर फैज़ ने लिखे हैं।
Hum Dekhenge Song Lyrics
हम देखेंगे, हम देखेंगे
लाजिम है कि हम भी देखेंगे
हम देखेंगे
वो दिन के जिसका वादा है
जो लोहे अजल में लिखा है
हम देखेंगे
लाजिम है कि हम भी देखेंगे
हम देखेंगे
बस नाम रहेगा अल्लाह का
बस नाम रहेगा अल्लाह का
जो गायब भी है हाजिर भी
जो मंजर भी है नाजिर भी
उठेगा अनल हक़ का नारा
आजादी, आजादी
आजादी, आजादी
उठेगा अनल हक़ का नारा
जो मैं भी हूँ और तुम भी हो
और राज करेगी खल्के खुदा
जो मैं भी हूँ और तुम भी हो
हम देखेंगे, हम देखेंगे
हम देखेंगे, हम देखेंगे
स्वच्छता है देश का महा अभियान |
स्वच्छता मे दीजिए अपना योगदान ||