सज्जन सिंह गहलोत द्वारा निर्देशित सॉन्ग इतना मैं चाहु तुझे पी.आर.जी म्यूजिक एंड फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं। लेटेस्ट सॉन्ग 2017 में आवाज बसंत आचार्य ने दी हैं। सॉन्ग का म्यूजिक प्रदीप गुप्ता ने कंपोज किया हैं व गीत के निर्माता मुकेश सुराणा हैं।
प्रेमी के बैचेन दिल को प्रेमिका का इंतजार हैं और वो उसे दिलो जान से ज्यादा चाहता हैं। दोनों एक दूसरे को बहुत चाहते हैं फिर दोनों के बीच में दूरिया बनी हुई हैं। उनके प्यार में उन्हें बेखुदी ही मिली हैं।
Intna Main Chahu Tujhe Song Lyrics
इतना मैं चाहु तुझे फिर भी क्यों ये दूरीयां
खामोश दिल क्यों तेरा कुछ तो करो मेरे यार
चाहे तू मुझे चाहु मैं तुझे फिर दूरी क्यों दर्मिया
चाहत मिली ना मुझे जिससे किया इतना प्यार
बेचैन दिल को मेरे क्यों रहता हैं तेरा इंतजार
चाहे तू मुझे चाहु मैं तुझे फिर दूरी क्यों दर्मिया
एक तुम जो मिले दो दिलो के रास्ते
फिर धामा था हाथ एक दूजे के वास्ते
क्या पता था हमें दिल जाय किस कदर
मदहोशी के प्यार में
इतना तो करदो कर्म बन जायो मेरे सनम
चाहे तू मुझे चाहु मैं तुझे फिर दूरी क्यों दर्मिया
चाहता हूँ तुम्हे मैं दिलो जान से
बेखुदी ही मिली बेसुमा प्यार से
क्यों इतना साया यु रुलाना ही था
गुमनाम थे प्यार में
अन्य राजस्थानी गाने :
भारत सरकार का इरादा |
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा ||