लेटेस्ट राजस्थानी डीजे मिक्स सांग जेल करावेली में आवाज सोहन सिंह और राजन शर्मा ने दी हैं। राजस्थानी एल्बम हिट्स का सॉन्ग अल्फ़ा म्यूजिक एंड फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं। गीत के निर्माता गोपाल सैनी व निर्देशक बाबूलाल सैनी हैं।
नाक में नथली और कानो में बरेली वाला झुमका पहकर भाभी मत वाली चाल चल रही हैं। गौरी सोलहा श्रृंगार करके आशिको का लहू जला रही हैं और आशिक उसके आगे पीछे घूम रहे हैं। कई कई आशिक तो उसके प्यार में दीवाने हैं और अपने हाथो पर उसका नाम लिखवा रखा हैं। ऊँचे हील के सैंडल पहनकर गौरी डीजे पर ठुमके लगा रही हैं।
Jail Karaweli Song Lyrics
नाका वाली नथली बरेली वाला झुमका
मत पहरे भाभी मिनक मरावाली
छोरा छाप्परा ने जेल करावेली
या छोरी तो लाल जी लगावे एया ठुमका
मैं तो सोलहा श्रृंगार सजाउली
थारी जमानत जब्त कराउली
तीखा तीर काळजे म्हारे फैशन की भुखार
ऐ, बी, सी, डी बोले करदी जोरदार श्रृंगार
सबने फैशन वालो पाठ पढ़ावेली ये
छोरा छाप्परा ने जेल करावेली
मत पहरे भाभी मिनक मरावाली
छोरा छाप्परा ने जेल करावेली
थारा जैस्या हाथा माले म्हारो नाम लिखावे
घणा निठला मैंने देख देख मर जावे
सबने नखरा की नमकीन खिलाऊली
थारी थारी जमानत जब्त कराउली
मैं तो सोलहा श्रृंगार सजाउली
थारी जमानत जब्त कराउली
अये भाषा भेष रिवाज छोड़कर राखे खुला बाळ
ऊँचा हील की सैंडल पहरे एड़ी चले उछाल
पिया पंछी ने तो नाच नचावेली
छोरा छाप्परा ने जेल करावेली
मत पहरे भाभी मिनक मरावाली
छोरा छाप्परा ने जेल करावेली
मैं बणरी छी देवर झूठी लन्दन की शहजादी
या फैशन हद करगी रे घर घर में जणा जमादी
सारी संस्कृति ने आज अपणाउली
थारी थारी जमानत जब्त कराउली
मैं तो सोलहा श्रृंगार सजाउली
थारी जमानत जब्त कराउली
सोच समझकर चाल बावली नहाल करेली खादी
होग्या मोट्या सर जनाना दाढ़ी मूंछ मुंडा दी
थारे धीरे धीरे समझ में आवेली
छोरा छाप्परा ने जेल करावेली
मत पहरे भाभी मिनक मरावाली
छोरा छाप्परा ने जेल करावेली
अल्फ़ा कैसेट्स कम्पनी में लिख गीत प्रहलाद
सोहन सिंह और राजन गावे लेकर घणो स्वाद
आज देवर तने डीजे पर नचाउली
थारी थारी जमानत जब्त कराउली
मैं तो सोलहा श्रृंगार सजाउली
थारी जमानत जब्त कराउली
अन्य राजस्थानी गाने :
स्वच्छता है महा अभियान |
स्वछता मे दीजिए अपना योगदान ||