Home Folk जेल करावेली | Sohan Singh, Rajan Sharma | Lyrics

जेल करावेली | Sohan Singh, Rajan Sharma | Lyrics

लेटेस्ट राजस्थानी डीजे मिक्स सांग जेल करावेली में आवाज सोहन सिंह और राजन शर्मा ने दी हैं। राजस्थानी एल्बम हिट्स का सॉन्ग अल्फ़ा म्यूजिक एंड फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं। गीत के निर्माता गोपाल सैनी व निर्देशक बाबूलाल सैनी हैं।

Advertisement

नाक में नथली और कानो में बरेली वाला झुमका पहकर भाभी मत वाली चाल चल रही हैं। गौरी सोलहा श्रृंगार करके आशिको का लहू जला रही हैं और आशिक उसके आगे पीछे घूम रहे हैं। कई कई आशिक तो उसके प्यार में दीवाने हैं और अपने हाथो पर उसका नाम लिखवा रखा हैं। ऊँचे हील के सैंडल पहनकर गौरी डीजे पर ठुमके लगा रही हैं।

Jail Karaweli Song Lyrics

नाका वाली नथली बरेली वाला झुमका
मत पहरे भाभी मिनक मरावाली
छोरा छाप्परा ने जेल करावेली

या छोरी तो लाल जी लगावे एया ठुमका
मैं तो सोलहा श्रृंगार सजाउली
थारी जमानत जब्त कराउली

तीखा तीर काळजे म्हारे फैशन की भुखार
ऐ, बी, सी, डी बोले करदी जोरदार श्रृंगार
सबने फैशन वालो पाठ पढ़ावेली ये
छोरा छाप्परा ने जेल करावेली
मत पहरे भाभी मिनक मरावाली
छोरा छाप्परा ने जेल करावेली

Advertisement

थारा जैस्या हाथा माले म्हारो नाम लिखावे
घणा निठला मैंने देख देख मर जावे
सबने नखरा की नमकीन खिलाऊली
थारी थारी जमानत जब्त कराउली
मैं तो सोलहा श्रृंगार सजाउली
थारी जमानत जब्त कराउली

अये भाषा भेष रिवाज छोड़कर राखे खुला बाळ
ऊँचा हील की सैंडल पहरे एड़ी चले उछाल
पिया पंछी ने तो नाच नचावेली
छोरा छाप्परा ने जेल करावेली
मत पहरे भाभी मिनक मरावाली
छोरा छाप्परा ने जेल करावेली

मैं बणरी छी देवर झूठी लन्दन की शहजादी
या फैशन हद करगी रे घर घर में जणा जमादी
सारी संस्कृति ने आज अपणाउली
थारी थारी जमानत जब्त कराउली
मैं तो सोलहा श्रृंगार सजाउली
थारी जमानत जब्त कराउली

सोच समझकर चाल बावली नहाल करेली खादी
होग्या मोट्या सर जनाना दाढ़ी मूंछ मुंडा दी
थारे धीरे धीरे समझ में आवेली
छोरा छाप्परा ने जेल करावेली
मत पहरे भाभी मिनक मरावाली
छोरा छाप्परा ने जेल करावेली

अल्फ़ा कैसेट्स कम्पनी में लिख गीत प्रहलाद
सोहन सिंह और राजन गावे लेकर घणो स्वाद
आज देवर तने डीजे पर नचाउली
थारी थारी जमानत जब्त कराउली
मैं तो सोलहा श्रृंगार सजाउली
थारी जमानत जब्त कराउली

Advertisement

अन्य राजस्थानी गाने :

स्वच्छता है महा अभियान |
स्वछता मे दीजिए अपना योगदान ||