किशन भदाना की आवाज में जानू थारी याद में सॉन्ग एक रोमांटिक राजस्थानी वीडियो ट्रैक हैं। इस गीत का म्यूजिक मेवाड़ी ब्रदर्स ने कंपोज किया व निर्देशक अशोक जी हैं। मारवाड़ी एल्बम का सॉन्ग चेतक कैसेट्स की ओर से प्रस्तुत हुआ हैं।
जानू का इन्तजार करते हुए प्रेमी रो रहा हैं। प्रेमी से झूठे वादे करके उससे गिफ्ट लेके जानू धोखा देके चली गई हैं। जानू की याद में प्रेमी दिन रात तड़प रहा हैं और उसकी के ख्वाबो ख्यालो में खोया रहता हैं। उसे बोलेरो कार में घुमाया करता था आज उसे छोड़के किसी ओर के पास जानू चली गई हैं।
Janu Thari Yaad Me Song Lyrics
जानू थारा प्यार में झाखम मरा के माहीने
बैठ कुन्या मैं रोयो रे
प्यार का तू वादा किदा गिफ्ट म्हारा सु घना लिदा
झूठी कसमा खाई ये
जानू थारा प्यार में झाखम मरा के माहीने
बैठ कुन्या मैं रोयो रे
पूजा थारा प्यार में बैठ बोलेरो कार में
फोर लेन पे ठोकी ये
ठोकी जो तो ठोकी ये लाख रूपया में निमटो ये
जानू थारा प्यार में झाखम मरा के माहीने
बैठ कुन्या मैं रोयो रे
पायल थारा प्यार में मैं मैं थारी लार में
शाहपुरा बाजार में विस्की पे विस्की पि दी ये
स्विफ्ट डिजायर गाडी ल्यातो चार घट में लगातो ये
जानू थारा प्यार में झाखम मरा के माहीने
बैठ कुन्या मैं रोयो रे
अन्य राजस्थानी गाने :
स्वच्छता है महा अभियान |
स्वछता मे दीजिए अपना योगदान ||