बाबा रामदेव जी का नया राजस्थानी भजन खम्मा खम्मा रुणिचे रा राजा जिसमे आवाज़ गणपत लाल सुखाड़िया ने दी हैं। राजहंस जांगिड़ के निर्देशन में बने आल्बम “खम्मा खम्मा रूनिचे रा राजा अवतारी” गीत का म्यूज़िक मुकेश चौधरी ने कंपोज किया हैं।
बाबा की प्रतिमा पर सुनहरे रंग का शीशमुकुट बहुत अच्छा लग रहा हैं। भक्त अपने हाथो में ध्वजा लेकर दर्शन के लिए मंदिर में खड़े हैं। बाबा का मंदिर रंग- बिरंग पुष्प मालायो से सज़ा हुआ हैं। पचरंगी साफा और नीले रंग की पोशाक में अदाकार दिखाई देंगे। अपनी पतली सी कमर से ठुमके लगाती हुई अदाकारा राजस्थानी पोशाक में सुंदर लग रही हैं।
Khamma Khamma Runiche Ra Raja Song Lyrics
खम्मा खम्मा रुणिचे रा राजा अवतार जी x 2
थे कदे म्हारे आंगणे पधारो रामापीर x 2
भदूड़ा री बीज बाबा पालनिया में आया जी
कुकू पगल्या आंगणे बनाया रामापीर
परिंडा रा पानी ने थे दूध बनाया जी
अजमल जी लाला थे कहाया रामापीर
हाथ रा झाला सु दूध उफणतो ढबायो जी
घना दे ने परषो दिखलायो रामापीर
कपडा रो घोड़लियो थे तो आखा सु उडायो जी
दर्जी ने भी परसो थे दिखलायो रामापीर
बिंजारो बालक ने लेर रूणिचा में आयो जी
मिश्री ने थे लून बनायो रामापीर
उगता बन के खातिर हाथ थे पसारया जी
बेड़ो पल में पार उतारया रामापीर
खम्मा खम्मा रुणिचे रा राजा अवतार जी x 2
थे कदे म्हारे आंगणे पधारो रामापीर x 2
अन्य राजस्थानी गाने भी देखे :