Home Folk लहंगे आली | Raja | Lyrics

लहंगे आली | Raja | Lyrics

लवकेश शर्मा द्वारा निर्देशित मारवाड़ी DJ सॉन्ग लहंगे आली चेतक कैसेट्स की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं । लेटेस्ट सांग 2017 में आवाज राजा ने दी हैं । सॉन्ग का म्यूजिक टी.आर पानीपत ने कंपोज किया हैं व गीत के बोल अजय और ए.टी.पी.के ने तैयार किये हैं । अजीत रोहीला और सोनिया गाने में अहम् किरदार निभाते नज़र आएंगे ।

Advertisement

Song: Lehange Aali
Starcast: Ajit Rohila, Sonia
Singer: Raja
Lyrics: Ajay Rattewal, ATPK
Music: Tr Panipat
Director: Lovekesh Sharma
Music Label: Chetak Cassettes

Click to watch Lehange Aali Marwadi song NOW in full HD.

https://www.youtube.com/watch?v=tqlNCJbJ0wU

अन्य राजस्थानी गाने भी देखे :

Lehange Aali Song Lyrics

Advertisement

वो ढुन्गे मारके मार गयी बैरन देसी पाली ने
कोई फेर फोड़ के ल्या दो ने उस लहँगे आली ने

बावन सौ का लहंगा मेरा महँगी लहँगे आली से
जो लंबी मूँछा आला गाँव में वो ही मेरा रूखाली से

तेरी गेल्या जोत मिले मेरी हाय नाचन ने जी कर रहया से
तू दस दस आले नोट उड़ावे के सौदे बाजी कर रहया से
क्या काया टुवे करदू तेरी रूखाली ने
कोई फेर फोड़ के ल्या दो ने उस लहँगे आली ने

तेरे जी में कुंसी आरी से समझ नीत तेरी खोटी रे
तने करके बंद रखू मरजाणी दिल मेरी की कोटि में
मैं रा सपेरा और उसकी या नागन काली से
जो लंबी मूँछा आला गाँव में वो ही मेरा रूखाली से

ना रोक टोक कोई हुया करे ब्याव शादी के माने में
तेरी सॉड से भरदे लोग मेरा आवे ना उलहाना में
भूखा मानस छोड़े क्यू कर भगवान की थाली रे
कोई फेर फोड़ के ल्या दो ने उस लहँगे आली ने

Advertisement

बहू गाल में और भतेरी धरा मेरे पे निशाना से
आचे राठवाल का जिनका लेरा बहाना से
जो लंबी मूँछा आला गाँव में वो ही मेरा रूखाली से

लहंगे आली गाना आपको केसा लगा ? इस तरह के और राजस्थानी गानो का आनंद लेने के लिए देखते रहिए Marwadisong.in |

विकसित राष्ट्र की हो कल्पना |
स्वच्छता को होगा अपनाना ||