Home Bhajan नाचू श्याम जी का मेला में | Kanchan | Lyrics

नाचू श्याम जी का मेला में | Kanchan | Lyrics

2018 का नया राजस्थानी डीजे भजन नाचू श्याम जी का मेला में जिसमे आवाज कंचन ने दी हैं। रेखा शेखावत अभिनीत गीत का निर्देशन बाबूलाल सैनी ने किया हैं। मारवाड़ी सॉन्ग अल्फ़ा म्यूजिक एंड फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत हुआ हैं। गीत के निर्माता गोपाल सैनी हैं।

Advertisement

फागुन की एकादशी को खाटू नगरी में बाबा की पैदल यात्रा जाती हैं और लाखो भक्त इसमें शामिल होते हैं बाबा जय जयकार करते हैं। हर साल श्याम भक्त बड़े उत्साह से गाजे-बाजे के साथ अपनी ही धुन में नाचते-गाते खाटू पहुंचकर बाबा के दर्शन पाते हैं और बाबा बाबा के चरणों में अपना शीश निवाते हैं। पदयात्रा का कस्बे में जगह – जगह फूल बरसा कर स्वागत किया जाता है।

Naachu Shyam Ji Ka Mela Mein Song Lyrics

म्हारा हाथा में हरियो रूमाल रे नाचू श्याम जी का मेला रे
नाचू श्याम जी का मेला रे
मैं तो यात्रा में करुली कमाल रे नाचू श्याम जी का मेला रे
नाचू श्याम जी का मेला रे

श्याम धणी की चली यात्रा पैदल पैदल आई
संग सहेलिया सागे मिलकर मैं मेला में आई
मैं तो हाथा में लियो निशान रे जाऊ श्याम जी का मेला में
नाचू खाटू का मेला में

जगह जगह भंडारा लागे खाटू नगरी माही
प्रसादी मैं भी पाउली बैठु पंक्त माही
ताजा ताजा खाऊ ली पकवान रे जाऊ खाटू का मेला में
नाचू श्याम जी का मेला रे

Advertisement

आगे बढ़ती चली यात्रा डीजे बाजे जोरा
बूढा डेरा जमकर नाचे,नाचे छोरी छोरा
मैं उछलूली नौ नौ ताल रे जाऊ खाटू का मेला में
नाचू खाटू का मेला में

अन्य राजस्थानी गाने :

स्वच्छता है महा अभियान |
स्वछता मे दीजिए अपना योगदान ||

Advertisement