गौरी नागौरी ने नाचे देदे ताली गीत में अहम भूमिका निभाई हैं। इस गाने में आवाज मुकेश गुर्जर ने दी हैं । राजस्थानी एल्बम गीत का म्यूजिक मेवाड़ी ब्रदर्स ने कम्पोज किया हैं। मारवाड़ी सांग चेतक कैसेट्स की नयी प्रस्तुति हैं।
बालाजी का सालासर में धाम सोवणा हैं। बालाजी राम जी के परम भक्त हैं। इनकी धाक से भूत प्रेत पास नहीं आते हैं। बालाजी मतवाल हैं राम भक्ति में लीन होने पर देदे ताली नाचते हैं। अपने भक्तो की पल में अर्जी सुनके उनके दुःख कष्टों को हरने वाले हैं।
Nache Dede Tali Song Lyrics
म्हारो बालाजी मतवालों रे
बाला नाचे दे दे ताली रे x 2
राम जी रा भजना में बालाजी नाचे
तू तो भक्ता ने देवे झालो रे
म्हारो बालाजी मतवालों रे
बाला नाचे दे दे ताली रे x 2
सीता माता मांग भरे छे
यो तो तेल सिन्दूर लगावे रे
म्हारो बालाजी मतवालों रे
बाला नाचे दे दे ताली रे x 2
सालासर थारो धाम सोवणो
मेहंदीपुर में बाला सांचो
थे तो भक्ता ने लागो बालो रे
म्हारो बालाजी मतवालों रे
म्हारो बालाजी मतवालों रे
बाला नाचे दे दे ताली रे x 2
राजू स्वामी थारो भक्त प्यारो
रामदेव गुर्जर थारो अर्ज सिराओ
थे तो भक्ता ने लागो बालो रे
म्हारो बालाजी मतवालों रे
म्हारो बालाजी मतवालों रे
बाला नाचे दे दे ताली रे x 2
अन्य राजस्थानी गाने भी देखे :
- जानूडी देदे ठुमका नाच
- पीळो उड़बा दे
- पूरब जी आवो नी दशम वारी
- हेलो मार रे दिपुडा
- मेला में बुलाले ब्याई