Home Folk पंजाबी ट्रक | Neelu Rangili, Sanjay Rao | Lyrics

पंजाबी ट्रक | Neelu Rangili, Sanjay Rao | Lyrics

पंजाबी ट्रक डीजे मिक्स राजस्थानी सॉन्ग 2018 में आवाज नीलू रंगीली और संजय राव ने दी हैं। मारवाड़ी एल्बम हिट्स पंजाबी ट्रक का गाना देव म्यूजिक की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं । गाने का म्यूजिक आर. वी स्टूडियो ने कम्पोज किया। इस गाने के निर्देशक अंशुमन आर झा हैं ।

Advertisement

पिया ने गौरी का दिन लूट लिया हैं और उसकी आँखों में मोटे मोटे आंसू दे गया हैं। गौरी अपने के बिना एक पल भी दूर नहीं रह सकती हैं और उसके हिवड़े में पिया की सूरत बस गई हैं। वही पिया का भी गौरी के बगैर मन नहीं लग रहा हैं लेकिन काम काज के चलते उसे गौरी से दूर रहना पड़ता हैं। प्रदेश गये हुये पिया से गौरी चुनरी मंगवा रही हैं और अपनी गौरी सारी इच्छा पूरी कर रहा हैं।

Punjabi Truck Song Lyrics

गौरी ए (गोरडी x3)

पंजाबी ट्रक मेरा दिल ले गया
मोटी मोटी अँखियो में आँसू दे गया
ओजी रे बन्ना ओ म्हारा नवल बन्ना
हिवडो नी लागे म्हारो आप रे बिना

अरे पंजाबी ट्रक तेरा दिल ले गया
मोटी मोटी अँखियो में आँसू दे गया
अरे आ आए बन्नी ए म्हारी लाडली बन्नी
ढल-ढल रोउ मैं थारे बीना थारे बीना

Advertisement

होजी रे बन्ना ओ म्हारा नवल बन्ना
पाली वालो पीलो म्हारे लॉवो जी बन्ना
अरे हा ए बन्नी ए म्हारी लाडली बन्नी
पाली वालो पीलो लयायो बन्नी ल्यायो बन्नी

पंजाबी ट्रक मेरा दिल ले गया
मोटी मोटी अँखियो में आँसू दे गया
ओजी रे बन्ना ओ म्हारा नवल बन्ना
हिवडो नी लागे म्हारो आप रे बिना

अरे पंजाबी ट्रक तेरा डील ले गया
अरे पंजाबी ट्रक तेरा दिल ले गया
मोटी मोटी अँखियो में आँसू दे गया
अरे आ आए बन्नी ए म्हारी लाडली बन्नी
ढल-ढल रोउ मैं थारे बीना थारे बीना

परदेसा जावो तो बेगा आवो जी बन्ना
थारे बिना तरसू एकली बन्ना एकली बन्ना
परदेसा जाउ तो बेगो आउ ए बन्नी
नथडी लाउ थारे बन्नी थारे बन्नी

अन्य राजस्थानी गाने :

Advertisement

स्वच्छता अपनाओ |
देश को विकास के पथ पर लाओ ||