Home Folk रूणिचा को मेलो आयो रे | Pappu | Lyrics

रूणिचा को मेलो आयो रे | Pappu | Lyrics

2017 नया सुपरहिट राजस्थानी डीजे सॉन्ग रूणिचा को मेलो आयो रे अल्फ़ा म्यूजिक एंड फिल्म्स की तरफ से शानदार प्रस्तुति हैं। गाने में आवाज पप्पू ने दी हैं। गाने के बोले पारम्परिक रूप से लिखे हैं। इस गाने के निर्माता गोपाल सैनी व निर्देशक बाबूलाल सैनी हैं।

Advertisement

रूणिचा को मेलो आयो गाने में भक्त झूम झूमके नाच रहे हैं और भक्त बाबा से अर्ज कर रहे हैं की रूणिचा रो मेलो आयो रे बाबा घोडा ने घुमादे रे। गाने में बाबा रामदेव जी के गुणगान के साथ साथ उनकी महिमा का बखान हुआ है।

Runicha Ko Melo Aayo Re Song Lyrics

लीलो घोड़ो नवल को
मोत्या जड़ी लगाम
भक्त घणा दुःख पारिया
थारा घोडा ने घुमादे श्याम

अरे रूणिचा रो मेलो आयो रे
बाबा घोडा ने घुमादे रे x 2
घोडा ने घुमादे रे बाबा
थारा घोडा ने घुमादे रे x 2
रूणिचा रो मेलो आयो रे
बाबा घोडा ने घुमादे रे x 2

अजमल घर अवतार लियो रे बाबा x 2
भक्ता से उभार लियो रे बाबा x 2
कुमकुम रा पगल्या दिखाया रे
बाबा घोडा ने घुमादे रे x 2

Advertisement

सरवरिया रो निर्मल पानी x 2
कंचन कर दे रे जिंदगानी x 2
दुखिया ने सुखिया कर दे रे
बाबा घोडा ने घुमादे रे x 2

पूंगलगढ़ सुगना परणाई x 2
दुखड़ा सु बिलखे या बाई x 2
बहनन सु तो मिलबा आजा रे
बाबा घोडा ने घुमादे रे x 2

अन्य राजस्थानी गाने :

स्वच्छता है महा अभियान |
स्वछता मे दीजिए अपना योगदान ||

Advertisement