रेखा शेखावत व राज अभिनीत राजस्थानी गीत सेल्फी में आवाज सोहन सिंह ने दी हैं। राजस्थानी एल्बम के निर्माता गोपाल सैनी हैं। बाबूलाल सैनी निर्देशित गाना अल्फ़ा म्यूजिक एण्ड फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं।
गोरे गोरे मुखड़े पर काला चश्मा लगाकर गौरी घूँघट में बाबा खाटूश्याम जी के दरबार में सेल्फी ले रही हैं। बाबा के दरबार में जयकार जयकार करते हुए नाच गा रही हैं। बाबा श्याम का दरबार फूलो से सजा हुआ भक्तो को बड़ा प्यारा लग रहा हैं। फागुन की ग्यारस को बाबा के द्वार मेला लगता हैं और बाबा के रंगीले भक्त इसमें शामिल होते हैं।
Selfie Song Lyrics
गोरा गोरा मुखड़ा पे कालो कालो चश्मो x2
लांबो लांबो यो x2 घूँघट काड
गौरी म्हारी सेल्फी खींचे रे
श्यामधणी आकर थारे ठेट
घना ज़ोर को ज़यकारो लगावे x2
थारे ळुल ळुल x2 देवे धोक
गौरी म्हारी सेल्फी खींचे रे
श्यामधणी आकर थारे ठेट
खूब सज्यो दरबार श्याम को x2
लाग्यो लाग्यो रे x2 देखबा को चाव
गौरी म्हारी सेल्फी खींचे रे
श्यामधणी आकर थारे ठेट
अल्फ़ा कैसेट्स सोहन सिंह बीरबल गावे x2
डीजे पर झम झम x2 देवे फटकार
गौरी म्हारी सेल्फी खींचे रे
श्यामधणी आकर थारे ठेट
अन्य राजस्थानी गाने भी देखे :
विकसित राष्ट्र की हो कल्पना |
स्वच्छता को होगा अपनाना ||