कुमार गौरव और नूतन गहलोत ने सुआ गीत में अहम् भूमिका निभाई हैं। इस गाने में आवाज दुर्गा जसराज ने दी हैं । राजस्थानी एल्बम गीत के निर्माता सुमन सीरवी और निर्देशक किशोर सीरवी है। मारवाड़ी सांग किशोर सुमन फिल्म्स की नयी प्रस्तुति हैं। इस गीत का म्यूजिक मेवाड़ी ब्रदर्स ने कम्पोज किया हैं जबकि गीत के बोल लखन चौधरी ने लिखे हैं।
गौरी अपने भाइयो से मिलने लिए पक्षी के साथ संदेशा भेजा रही हैं और उसके अपने हाथो से खाना खिला रही हैं उसकी देखभाल कर रही हैं। उस पंक्षी से अपनी बात बोलते हुए बम्बई, बैंगलोर, मद्रास जैसे बड़े शहरों में रेडियो लगवा ने की इच्छा जता रही हैं ताकि उसके भाइयो का संदेशा उस तक आसानी से पहुंच जाये। 5जी टावर लगवाकर परदेस बसे पिया का मुखड़ा देख सके।
Sua Song Lyrics
सुआ रे रेडियो लगवाई रे मारवाड में
म्हारा बीरा बम्बई बैंगलोर मद्रास संदेशो वारो आवसी
सुआ रे रेडियो लगवाई रे मारवाड में
सुआ रे टेलीविजन लगवाई दे मरुधर देश में
म्हारा बीरा पूना मैसूर अहमदाबाद संदेशो वारो आवसी
सुआ रे टेलीविजन लगवाई दे मरुधर देश में
सुआ रे 5जी लगवाई दे राजस्थान में
ओ म्हारा साहिब जी बसे हे परदेश जल्दी मुखडो मैं देखसू
सुआ रे 5जी लगवाई दे राजस्थान में
सुआ रे चुगो रे चुगोउ तने मोतिया रो
सुआ रे इतरो रे करदे म्हारो काम पंखेरू लागे फुटरो
सुआ रे चुगो रे चुगोउ तने मोतिया रो
अन्य राजस्थानी गाने :
- मैं गुर्जर की छोरी
- मोबाइल नंबर
- ब्यान म्हारी पेग बनाये
- जानू दे दे ठुमका नाचले
- गूंजे जयकारो थारा नाम रो
भारत सरकार का इरादा |
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा ||