2017 का नया राजस्थानी भजन सुमरया जा बजरंग बाला ने अल्फ़ा म्यूजिक एंड फिल्म्स की तरफ से शानदार प्रस्तुति है। गीत में आवाज सोहन सिंह की हैं। बाबूलाल सैनी निर्देशित गीत के बोल प्रहलाद मीणा द्वारा लिखे गये। इस गाने के निर्माता गोपाल सैनी हैं।
भक्तो के द्वारा बजरंग बलि की पूजा करने पर उन ऊपर कभी कोई विपदा नहीं आती है। इन्होने सोने की बनीं लंका को पलभर में जलाके रावण के मुंख को काला किया। यह राम नाम भजते-भजते भक्ति में खो जाते हैं इसीलिए यह रामभक्त कहलाते हैं। इनको अजंनी का लाला और लाल लगोटा के नाम से भी पुकारा जाता हैं।
Sumrya Ja Bajrang Bala Ne Song Lyrics
सुमरया जा बजरंग बाला ने माँ अंजनी का लाला का x2
माँ अंजनी का लाला का लाल लगोटा वाला ने
सुमरया जा बजरंग बाला ने माँ अंजनी का लाला का
सुख पवन केशरी शंकर को भजले दीन दयाला ने x2
भजले दीन दयाला ने लाल दही नखराला ने x2
सुमरया जा बजरंग बाला ने माँ अंजनी का लाला का
भजे राम नाम पीवे घणो भक्ति रस का प्याला ने x2
भक्ति रस का प्याला ने भजे राम की माला ने x2
सुमरया जा बजरंग बाला ने माँ अंजनी का लाला का
यो लंक जलायो सोना री रावण का मुंखडा काला ने x2
रावण का मुंखडा काला ने खोले कर्मा का ताला ने x2
सुमरया जा बजरंग बाला ने माँ अंजनी का लाला का
सोहन सिंह अल्फ़ा कैसेट्स में प्रहलाद भजे यो बाला ने x2
प्रहलाद भजे यो बाला ने ह्रदय में हुआ उजाला ने x2
सुमरया जा बजरंग बाला ने माँ अंजनी का लाला का
अन्य राजस्थानी गाने :
- न्यू संगम को डीजे बाजे
- भैरुजी बैकुंठ धाम बिराजो
- लागे घणे री सोवणी निम्बेश्वरी माता
- पीळो उड़बा दे
- प्यारो लागे मंदरिया