राजेश गोयल द्वारा निर्देशित मारवाड़ी डीजे सॉन्ग तेजाजी पनेरा पधारो डी.आर.डी म्यूजिक एंड फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं। लेटेस्ट सांग 2018 में आवाज दुर्गा जसराज ने दी हैं। सॉन्ग का म्यूजिक मेवाड़ी ब्रदर्स ने कंपोज किया हैं व गीत के बोल लखन चौधरी ने तैयार किये हैं ।
पेमल गौरी महल में बैठी बैठी अपने पिया तेजल का इंतजार कर रही हैं की कब तेजल उन्हें लेने आएंगे और उसके नैनो से नीर बहते रहते हैं। वही तेजल अपनी गौरी को धीर धराते हुए जल्द उसे लेने आएंगे और अपने गांव लेकर जायेगे। अपने तेजल को लेकर पेमल गौरी की कई इच्छा हैं जो पिया के बिना अधूरी हैं।
Tejaji Panera Padharo Song Lyrics
ओजी ओ तेजाजी थे तो खरनाल्या का बासी
खरनाल्या का बासी
पेमल उडीके खरनाल्या पधारो साहिब जी थे आज
ओजी ओ तेजाजी मैं तो चरणा री हूँ दासी
परनी रे पिवरिये बेगा आवो साहिब जी थे आज
ओजी ओ राजन रा बीरा ओल्यू आप री आवे
मैंने ध्यानलड़ो नहीं भावे गौरी थारी री आस पुरावो
साहिब जी थे आज
ओजी ओ नागौरी शूरा था बिना रहयो नहीं जावे
जीवडलो कुरळावे एकर नैना सामी आवो
तेजाजी महाराज
अन्य राजस्थानी गाने :
स्वच्छता अपनाओ |
देश को विकास के पथ पर लाओ ||