सज्जन सिंह गहलोत द्वारा निर्देशित मारवाड़ी सॉन्ग तेजल तपधारी पी.आर.जी म्यूजिक एंड फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं। यह तेजाजी का भक्तिमय गीत हैं जिसमे आवाज रसीद नागौरी ने दी हैं। सॉन्ग का म्यूजिक ए.बी ब्रॉस ने कंपोज किया हैं व गीत के निर्माता मुकेश सुराणा हैं।
घोड़ी ऊपर बैठे बाबा भक्तो को सबसे निराले लगते हैं पचरंगी साफा बांधे हुये बाबा हाथ में भाला हैं। और उनका मुखड़ा चाँद की तरह चम चम चमकता हैं। घोड़ी पर बैठे बाबा की छवि सबसे हटकर और बाबा बड़े ही तपधारी हैं। अपना वचन निभाकर आज बाबा जग पुजवा रहे हैं और बाबा बड़े ही वीर बलवान हैं।
Tejal Tapdhari Song Lyrics
बनड़ो जो लागे तेजो लीलण पे बैठ्यो तेजो
मन ही मन मुस्कावे तेजल देखो तपधारी
चाँद जेड़ो मुखडो थारो चम चम चमके
घोड़ी ऊपर बैठ्यो तेजो लागे देखो हटके
पचरंगी साफो सोवे हाथा में भालो सोवे
मन ही मन मुस्कावे तेजल देखो तपधारी
जाटा माही हुयो हैं तेजो धोल्यो जाट रे
वचन निभायो देखो वीर बड़ो बलवान हैं
चंदा सो रूप थारो लागे हैं प्यारो प्यारो
मन ही मन मुस्कावे तेजल देखो तपधारी
रसीदी नागौरी तेजल थारो ध्यान लगावे
बबलू शेखावत तेजल थाने रोज मनावे
सूरत हैं मन में थारी मूरत हैं मन में थारी
देवा में देव निरालो तेजल देखो तपधारी
अन्य राजस्थानी गाने :
स्वच्छता है महा अभियान |
स्वछता मे दीजिए अपना योगदान ||