तेरी याद राजस्थानी एल्बम की एक लेटेस्ट वीडियो हिन्दी शायरी हैं, जिसे नूतन गहलोत ने लिखा हैं और अभिनय भी किया हैं । इस राजस्थानी शायरी के निर्देशक व निर्माता सज्जन सिंह गहलोत हैं |
Shayari: Teri Yaad Hindi Shayari
Artist: Nutan Gehlot
Lyrics: Nutan Gehlot
Music Label: PRG Music And Film Studio
Director: Sajjan Singh Gehlot
Click to watch Teri Yaad Rajasthani Hindi Shayari NOW in full HD.
अन्य राजस्थानी गाने भी देखे :
Teri Yaad Hindi Shayari Song Lyrics
मैं याद हू तुम्हारी या यादो में तुम हो
ख्वाव तुम हो या ख्वावो में तुम्हारे
तुम नही जानते हमे बस इतना बतादो
हम जान हैं तुम्हारी या जान तुम हो
अज़ीज इतना रखो के जिया निकल जाए
इस कधर भी ना चाहू दम निकल जाए
कौन हैं जो अपना सा लगता हैं
यू चलती हू तो अपना साया सा लगता हैं
कयाब किस जुबा से उनकी ना आने की
ऐसा क्या गम मेरे दिल में रहते हैं
उसे देखु तो ख्वाव से देखु
जी में आता हैं देखते रहू उसका चेहरा
क्यूकी किताब सा लगता हैं
उम्मीद ना करो इस दुनिया में किसी की हमदर्दी की
बड़े प्यार से जखम देते हैं सीधत से चाहने वालो की
जिन लम्हो से गुज़री हैं मेरी जिंदगी
दिलो पे राज किया और मोहब्बत के लिए तरस गये
उनसे क्या सीकवा वो आते नही रातभर
कसूर तो इस चेहरा का जो सोने नही देता हैं
सब पूछते हैं मुझसे जो रातो में जागती हू मैं
और में खोई हुई सी रहती हू मैं
जो कहु या कहदू सबसे की इस बैचन दिल की जगहा तू हो
तेरी याद राजस्थानी शायरी आपको कैसी लगी ? इस तरह के और राजस्थानी गानो का आनंद लेने के लिए देखते रहिए Marwadisong.in |