अनिल बलम्बिया की आवाज़ में तेरी याद सतावे हरियानवी गीत एन.डी.जे म्यूज़िक कंपनी में प्रस्तुत़ हुआ हैं। इस गीत के बोल महेंद्र तलवाड़ा ने लिखे हैं और म्यूज़िक कंपोजिंग सिंगिंग स्टार ने की हैं। अजमेर बलम्बिया निर्देशित इस गाने में शुभम सांगवान, सोनिका सिंह और सुरेंद्र ढाका अहम किरदार में नज़र आएँगे।
प्रेमी के दिल के जज्बात तोड़के आज प्रेमिका लक्ज़री कार में घूम रही हैं। उसकी मीठी मीठी बातो को याद करे रोये जा रहा हैं और उसकी याद में रात की सो नहीं पा रहा हैं। कभी उसके साथ बरसात के पानी में नहाया करती थी आज आज मोडल बनके अपने यार को भुला दी।
Teri Yaad Stave Song Lyrics
मैं रोये जासु करके याद तेरी मीठी बाता ने
तेरी याद सतावे सै बैरण ना सोण दे राता ने
तू बणगी मोडल भूल गयी यार पुराना रे
इब लक्ज़री कारा में तेरा आणा जाणा रे
कदे म्हारा साथ में नहाया करती तू बरसाता में
तेरी याद सतावे सै बैरण ना सोण दे राता ने
चडीगढ़ में जाके होगी चडीगढ़ आली
मैं राव रहेगा बनके भैंसा जापा वाली
कदे खेता में लाणा पड़जा पानी राता ने
यो तलवाडे का यार तेरा इब हो गया श्याणा रे
महेंद्र इब ना रोक सके दिल के जज्बाता ने
कदे खेता में लाणा पड़जा पानी राता ने