Home Haryanvi आंचल – हरियाणवी सॉन्ग | Gulzaar Chhaniwala | Lyrics

आंचल – हरियाणवी सॉन्ग | Gulzaar Chhaniwala | Lyrics

‘आंचल’ सुपरहिट हरयाणवी गाने में गुलज़ार छनिवाला मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे, वही गीतकार हैं गुलज़ार छनिवाला | गुलज़ार छनिवाला की आवाज में यह सॉन्ग हरियाणवी लोकगीत हैं।

Advertisement

इस गीत का म्यूजिक गुलज़ार छनिवाला ने कंपोज किया हैं। हरयाणवी एल्बम का सॉन्ग ‘आंचल’ गुलज़ार छनिवाला की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं।

Aanchal Song Lyrics

ऐ माई बड़ा होग्या बेटा ऐ कमान लागग्या
जो जो थी उम्मीद तने पान लाग ग्या

ऐ आवे याद मने तेरे हाथा का वो चूरमा
जो गेर के ने घी तू बनाया करती
मैं रोन लाग जाया करता स्कूल टेम पे
स्कूल मने लेन ने तू आया करती

भोले ल्यादे ने वो टेम मोड़ कै
बाबा ल्यादे ने वो टेम मोड़ कै
मने क्यूँ तडपावे से

Advertisement

नींद कोन्या आवे माई मने तेरे बिन
आँचल में तेरे बस सोना आवे से
मैं होना कोन्या चाहता कदे दूर तेरे ते
तने बूढी होती मने रोना आवे से

मने भेज के ने शहर तेरा दिल कोन्या मानदा
काट के ने फ़ोन तू भी रोवे माँ मैं जानदा

जद मैं तने उदास देखु हूँ ने
तो मेरी हिम्मत टूट ज्या

मने भेज के ने शहर तेरा दिल कोन्या मानदा
काट के ने फ़ोन तू भी रोवे माँ मैं जानदा

जी करे सब छोड़ के आ ज्याऊं मैं
अर आके तेरी गोदी लेट ज्याऊं मैं
स्वर्ग आली फीलिंग आवे से

Advertisement

नींद कोन्या आवे माई मने तेरे बिन
आँचल में तेरे बस सोना आवे से
मैं होना कोन्या चाहता कदे दूर तेरे ते
तने बूढी होती मने रोना आवे से

जिसके फेस पे स्माइल देख के
होज्या धुप में भी छाँव भाई रे
नसीब वाले होवे लाडले
जिनके धोरे हो से भाई रे
नसीब वाले होवे बावले
जिनके धोरे हो से भाई रे

छानिवाला लिखे गीत तेरे आशीर्वाद ते
ऐ प्यारी सी तू माँ मेरी रोइये ना कदे
बेशक या दुनिया नाराज चाहे हो ज्यावे
पर मम्मी मेरी तू बस होइए ना कदे

मैं धीरै धीरै जीना सीखूंगा
ना रोता कदे तने दिखूंगा
बस या कहना चाहवे से

मेरे फ़ोन में आज भी एक रिकॉर्डिंग पड़ी है
जो कदे मने जिंदगी में हार नहीं मानन देती
अर वा रिकॉर्डिंग और किसी की नहीं
मेरी माँ की है

बेटा कोई भी बात की टेंशन ना लेइ
मेरी दुआ तेरी साथ है

नींद कोन्या आवे माई मने तेरे बिन
आँचल में तेरे बस सोना आवे से
मैं होना कोन्या चाहता कदे दूर तेरे ते
तने बूढी होती मने रोना आवे से

भारत सरकार का इरादा |
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा ||