‘बहु काले की’ शानदार हरयाणवी गाने में अजय हूडा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे, वही गीतकार भी हैं अजय हूडा | गजेंद्र फोगाट और अनु कादयान की आवाज में बहु काले की सॉन्ग हरियाणवी लोकगीत हैं।
इस गीत का म्यूजिक जी आर म्यूजिक ने कंपोज किया व निर्देशक पवन गिल हैं। हरयाणवी एल्बम का सॉन्ग मोर म्यूजिक हरयाणवी कंपनी की ओर से प्रस्तुत हुआ हैं।
Bahu Kale Ki Song Lyrics
तन्ने छोडुंगी भरतार मन्ने ना
लोड इसे घर आले की
मन्ने कहवे बहु सब काले कीx2
रे झाल डाट तु मन्ने बता
तन्ने कोन कहे बहु काले की
मैं खाल तार लु साले कीx2
मेरे फोड करम बिचोले ने
हैंडसम कहवे था कोले नेx2
मन्ने कहवे बहु सब काले की
घणी मोटी रिसवत खा रया
था कती बात करे था चाले की
मन्ने कहवे बहु सब काले की
तन्ने छोडुंगी भरतार मन्ने ना
लोड इसे घर आले की
मन्ने कहवे बहु सब काले की
कदे छोरा मैं भी सुथरा था
ना काला राम ते उतरा थाx2
रे जमादारे ने शक्ल बादल दी
छोरा छेल निराले की
तन्ने कोन कहे बहु काले की
रे झाल डाट तु मन्ने बता
तन्ने कोन कहे बहु काले की
मैं खाल तार लु साले की
जी आर म्युज़िक…!
तेरे किला के मैं वियाह दी हो
यादे कुए बीज धाकड़ी होx2
ब्युटीप्लस आलि फोटो दीखा
छोरी लुट लायी अम्बाले की
मन्ने कहवे बहु सब काले की
तन्ने छोडुंगी भरतार मन्ने ना
लोड इसे घर आले की
मन्ने कहवे बहु सब काले की
तु मांगेगी मैं वो लेय दु
तेरी सेवा पानी फुल था दुx2
अजय हुड्डा कर दे मौज तेरी
तु जान से रोहतक आले की
तन्ने कोन कहे बहु काले की
रे झाल डाट तु मन्ने बता
तन्ने कोन कहे बहु काले की
मैं खाल तार लु साले की…
भारत सरकार का इरादा |
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा ||