बाबूलाल सैनी द्वारा निर्देशित मारवाड़ी सॉन्ग गोरी म्हारी लाड़ो अल्फ़ा म्यूजिक एण्ड फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं। लेटेस्ट सांग 2020 में आवाज प्रहलाद मीणा और राजन शर्मा ने दी हैं। गीत के निर्माता गोपाल सैनी व गीत के बोल प्रहलाद मीणा ने तैयार किये हैं।
इस गीत में साजन अपनी गोरी को बड़े ही प्यार से घर की खुशियों को चार चाँद लगाने को बोल रहा हैं। गोरी अपने पिया से बहुत प्रेम करती हैं और उसे हमेशा अपनी आँखों के सामने देखना चाहती हैं। वही पिया भी अपनी गोरी के बैगर एक पल नहीं रह सकता हैं और गोरी की सारी इच्छा को वो पूरा करने में लगा रहता हैं।
Gori Mhari Laado Song Lyrics
गोरी म्हारी लाडो सॉंग लिरिक्स-
खुश्बू सू आँगन…
खुश्बू सू आँगन…
खुश्बू सू आँगन महका जो…
गोरी म्हारी लाडो लड़ाऊ ये थारा लाड़
खुश्बू सू आँगन महका जो
गोरी म्हारी लाडो लड़ाऊ ये थारा लाड़
खुश्बू सू आँगन महका जो
ओ दिलबर यारा दिलदारा थाको प्रेम
सदा ही बण्यो राखजो
दिलबर यारा दिलदारा म्हापे हेत
सदा ही बण्यो राखजो
तेरी परीयां की रानी लागे तू
जीवन में म्हारे तू ही तू
तू ही तू सदा संग रीजो
गोरी म्हारी लाडो लड़ाऊ ये थारा लाड़
खुश्बू सू आँगन महका जो
मौजा रे म्हारे दिन राता
बस महर राखजो हे दाता
विधाता चुडलो अमर करजो
ओ दिलबर यारा दिलदारा थाको प्रेम
सदा ही बण्यो राखजो
हिवड़ा में बसाल्यु आतो ले
जिवड़ा में राखू आतो ले
बोले ने बाता मीठी खीजो
गोरी म्हारी लाडो लड़ाऊ ये थारा लाड़
खुश्बू सू आँगन महका जो
कोई तू राज़ी तो मैं राज़ी
ल्याजो मत कद भी नाराज़ी
बाज़ी ने बस में ल्याजो
दिलबर यारा दिलदारा थाको प्रेम
सदा ही बण्यो राखजो
प्रहलाद लिखे छे गीत भजन
बोली मीठी थारी राजन
मंन सू अल्फ़ा का गीत गाजो
दिलबर यारा दिलदारा थाको प्रेम
सदा ही बण्यो राखजो
सदा ही बण्यो राखजो…
सदा ही बण्यो राखजो…
स्वच्छता अपनाओ |
देश को विकास के पथ पर लाओ ||