पंजाबी एल्बम हिट्स का सुपरहिट सॉन्ग हाई रेटेड गबरू टी-सीरीज की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं। गीत के वीडियो निर्देशक डायरेक्टर गिफ्टी हैं। लेटेस्ट डीजे मिक्स पंजाबी सांग हाई रेटेड गबरू में आवाज गुरु रंधावा ने दी हैं व गाने का म्यूजिक मंज मुसिक ने कंपोज किया हैं । वही गाने के लिरिक्स गुरु रंधावा ने लिखे हैं |
High Rated Gabru Song Lyrics
हाए नि हाए नखरा तेरा नि, हाई रेटेड गबरू नू मारे,
हाए नि मुंडे पागल हो गये ने,
तेरे गिन गिन लक्क दे हुलारे (x2)
हो तेरी मीठी मीठी बातें,
हाए कमाल कर गयी,
आँखों ही आँखों में,
तू सवाल कर गयी,
तेरी मीठी मीठी बातें,
हाए कमाल कर गयी,
आँखों ही आँखों में,
तू सवाल कर गयी,
डेली दे किनने मर्दे ने,
ते किनने पहलान तू मारे,
हाए नि हाए नखरा तेरा नि,
हाई रेटेड गबरू नू मारे,
हाए नि मुंडे पागल हो गये ने,
तेरे गिन गिन लक्क दे हुलारे,
ब्राउन ब्राउन स्किन तेरी करती दीवाना है,
तेरे लिए मुंडेया ने छड़ेया ज़माना है,
ब्राउन ब्राउन स्किन तेरी करती दीवाना है, तेरे लिए मुंडेया ने छड़ेया ज़माना है,
तेरे ते शारटन ला ला के,
रोज़ किनने ने हारे,
हाए नि हाए नखरा तेरा नि,
हाई रेटेड गबरू नू मारे,
हाए नि मुंडे पागल हो गये ने,
तेरे गिन गिन लक्क दे हुलारे,
तेरे बिन नही मैं जीना,
मॅर ही जाना आ,
बेबी योउ’रे थे वन,
किन्नी सोहनी लगदी, सोन हाए रब्ब दी,
योउ’रे हॉटर तन थे सुन,
हन साची-मूची हूँ तेनू लोवे कारदा,
दिल वाली गाल कहनो दिल दर्डा,
बन मेरी,
बन मेरी क्वीन सोहनिए,
देख कल्ला जट्ट तेरा किंग वरगा,
हाए नि हाए नखरा तेरा नि,
हाई रेटेड गबरू नू मारे,
हाए नि मुंडे पागल हो गये ने,
तेरे गिन गिन लक्क दे हुलारे
भारत सरकार का इरादा |
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा ||