लेटेस्ट बॉलीवुड हिंदी सांग ‘जब सैयां’ में आवाज सुपरस्टार गायिका श्रेया घोषाल ने दी हैं। बॉलीवुड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का यह सॉन्ग सारेगामा म्यूजिक की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं।
‘जब सैयां’ सुपरहिट गीत के मुख्य कलाकार आलिया भट्ट हैं। इस गाने का म्यूजिक संजय लीला भंसाली ने कंपोज किया हैं, साथ ही गाने के लिरिक्स ए एम तुराज़ ने लिखे हैं।
Jab Saiyaan Song Lyrics
जब सैयां आये शाम को
तो लग गये चाँद मेरे नाम को
जब सैयां आये शाम को
तो लग गये चाँद मेरे नाम को
सर पे रखके नाच फिरी मैं
हर जलते हुए इलज़ाम को
जब सैयां आये शाम को
तो लग गये चाँद मेरे नाम को
खुदको देखने तक की भी
फुर्सत मुझको नहीं मिलती
उनके इश्क़ के नूर के आगे
शम्मा नहीं जलती
लाखों नाज़ लग गये हैं
फिर गुरूर के इस बदनाम को
जब सैयां आये शाम को
तो लग गये चाँद मेरे नाम को
सर पे रख के नाच फिरी मैं
हर जलते हुए इलज़ाम को
स्वच्छता है देश का महा अभियान |
स्वच्छता मे दीजिए अपना योगदान ||