‘जुग जुग जीवे’ शानदार हरयाणवी गाने में गुलजार छानीवाला मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे, वही गाने को गाया, लिखा और संगीत गुलजार ने ही दिया हैं।
गुलजार छानीवाला की आवाज में ‘जुग जुग जीवे’ सॉन्ग हरियाणवी लोकगीत हैं। गाने को यूट्यूब पर दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।
Jug Jug Jeeve Song Lyrics
(ऐ क्या ते चार छल्ले आली
तनने ले गयी गाल के) x2
ऐ मेरा रोव साव्राज खडेया किल्ला में
ऐ तनने जुड़ के ने आप लाल चूड़ा लाई लिया
ऐ मेरा प्यार था खिंडाया क्या ते किल्ला में
(ऐ जा आए जुग जुग जीवे तेरा यार
के तू वी जुग जुग जी लिए) x2
ऐ जा ऐ मर गया ऐ तेरा गुलज़ार सुन्न ले
हे चार मारे पेग नीट मोटर आले
पानी में सोडा आप करके
(हो दिन में तो याराँ गेल पडुन चले
रातन ने रोऊँ याद करके) x2
हो बेचे किल्ले जो ते बालकन ज्यूँ पाले लाड़ले
ऑन दिखे ना असुअन के ख़ाले लाड़ले
छानीवाले लायके बैठी जगुआर
के तू वी जुग जुग लिए
ऐ जा आए जुग जुग जीवे तेरा यार
के तू वी जुग जुग जी लिए
ऐ जा ऐ मार गया ऐ तेरा गुलज़ार सुन्न ले
मानने पुचछा क्या ते छ्चोड़ दिया
बोली जक्केन वाला सुथरा सई
ऐ यो भी तो ये मानस सई
साला की जन्नत से उतरा सई
मेरे पिसे पच्चे कर्दे
बोली तोड़ के दांचे धार द्यूँगी
के कहे मेडम
(हो मुझे रात रात का टाइम दो भैया
कल ही पाच्चे कर द्यूँगी) x2
फेर के होया लाड़ले
फेर हा हा हा
मार के ब्लॉक वाल जी ले लाड़ले
माहरा हो गया तलाक़ जी
हो गया सई तलाक़ जी
(क्यूँ कर भूलून मैं व्हाट्सप वाली
मीठी मीठी रातन की वो बात जी
रातन की वो बात जी) x2
ऐ मेरा रांफाल के घाट सलमान ते जी
तनने यो ही कालू व्याहना था
(दिल तोड़ के भागन का प्लान था
तो लाडो दिल नई लाना था) x2
बोहत खेल खेल लिए मेडम
असली रिश्ता का तनने आइब बेरा पटेगा
और यार का के से
यार तो च्छड़ा से
नीयू ऐ काचे काटेगा लंदा ला लाई
राम राम!
हो गुलज़ार देख अगली से तैयार
(के तू वी जुग जुग लिए
ऐ जा ऐ जुग जुग जीवे तेरा यार) x3
के तू वी जुग जुग जी लिए
भारत सरकार का इरादा |
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा ||