पंजाबी एल्बम का सुपरहिट सॉन्ग ‘काली कार’ वाइट हिल बीट्स की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं। लेटेस्ट डीजे मिक्स पंजाबी सांग में आवाज सुपरस्टार सिंगर रफ़्तार और असीस कौर ने दी हैं।
‘काली कार’ सुपरहिट गीत के मुख्य कलाकार रफ़्तार और अम्यरा दस्तूर हैं। इस गाने का म्यूजिक मिक्स सिंह ने कंपोज किया हैं, साथ ही गाने के लिरिक्स हैप्पी रायकोटी और रफ़्तार ने लिखे हैं।
Kaali Car Song Lyrics
(हाय इक गुच्ची दी हील वे मुंडेया
तुरांगी लेके फील वे मुंडेया x2) x2
फिक्की फिक्की रखदे गन्ने दी पोरी नु
पोरी नु
(काली कार दिलादे वे तेरी गोरी नु
गोरी नु) x3
रानी हार ना मांगा
ताज महल ना मांगा
जान नही मांगी
शॉपिंग माल ना मांगा
कोई दुकान नही मांगी
लारे तेरे आज कल दे वे
पैर तक गये चल चल के वे
ऐन्ना तंग क्यूँ करदा डेड की छोरी नु
छोरी नु
(काली कार दिलादे वे तेरी गोरी नु
गोरी नु) x2
अच्छा अब मेरी सुन लो
आईफोन लेके दिया दिया चार घड़ी सच
तेरे खर्चो पे घर पे है मार पड़ी सच
उससे पूछती भी नई जो है बाहर खड़ी सच
तेरे माँगने की ऐसी रफ़्तार बड़ी
पहले मिलने को बस शनिवार मांगती थी
रोज़ लगा मिलने तो हार मांगती थी
पहले वाली भी बस कार मांगती थी
बार बार मांगती थी जेगुआर मांगती थी
ओ डबल रे
दिलाए जिससे कार वो फरार
तू भी मुझे लगे तेज़ तरार
तू मुझसे क्यू गाड़ी वादी मांगे
तेरे डेडी का मुझसे भी बड़ा कारोबार
बड़े बाप की मोडी तू
ज़ुबान से कोड़ी कोड़ी तू
कार दिला दे यार तेरा
पर सबर ना करती थोड़ी तू
होर वेखने कुड़ियां मेरे वल नज़र नही करदा
मैं कित्ता प्रोपोज़ तू इस लई कदर नही करदा
वे मैं कित्ता प्रोपोज़ तू इस लई कदर नही करदा
हैप्पी दिल चों कढ़ किधर जाऊं
रोएंगा जब छड़ के तुर जाऊं
वे चित्त कर कर रोई वेख स्टोरी नु
स्टोरी नु
(काली कार दिलादे वे तेरी गोरी नु
गोरी नु) x3
स्वच्छता है देश का महा अभियान |
स्वच्छता मे दीजिए अपना योगदान ||