Home Bhajan मेला में चाला लाडा लाडी | Devaram Gurjar | Lyrics

मेला में चाला लाडा लाडी | Devaram Gurjar | Lyrics

समीर और ममता ने मेला में चाला लाडा लाडी गीत में अहम भूमिका निभाई हैं। इस गाने में आवाज देवाराम गुर्जर ने दी हैं। राजस्थानी एल्बम गीत के निर्देशक अशोक जी है। मारवाड़ी सांगचेतक कैसेट्स की नयी प्रस्तुति हैं।

Advertisement

रामदेव जी रूणिचा में बिराजमान हैं लाखो भक्त बाबा के दर्शन के लिए आते हैं और बाबा के चरणों में शीश निवाते हैं। बाबा विष्णु के अवतारी हैं और बाबा की संसार में जय जयकार होती है। बाबा के हर साल भक्त पैदल यात्रा लेकर जाते हैं और बाबा के दरबार में जाके कष्टहरण की की अर्जी लगाते हैं। बाबा भी भक्तो को मनोकामना पूरी करते हैं हुए उन पर अपनी कृपा बनाये रखते हैं।

Mela Mein Chala Lada Ladi Lyrics

जानू लेलो घर की गाडी रे रूणिचा में चाला आपा लाडा लाडी रे
लाडा लाडी रे लाडा लाडी रे लाडा लाडी रे लाडा लाडी रे
जानू लेलो घर की गाडी रे रूणिचा में चाला आपा लाडा लाडी रे

अरे पोकरणा तो दूरो घणो धीरे धीरे चालो
रूणिचा में बैठ्या रामा देवे भक्ता ने झालो
भक्ता की भीड़ जाडी रूणिचा में आपा चाला लाडा लाडी रे
लाडा लाडी रे लाडा लाडी रे लाडा लाडी रे लाडा लाडी रे
जानू लेलो घर की गाडी रे रूणिचा में चाला आपा लाडा लाडी रे

अरे बोरड़ा से जातरू पैदल पैदल जावे
गुंजन डीजे बाजता भक्ता के आगे जावे
कालू जी जोर बजावे रे रूणिचा में आपा चाला लाडा लाडी रे
जानू लेलो घर की गाडी रे रूणिचा में चाला आपा लाडा लाडी रे

Advertisement

विष्णु को अवतार बाबो रूणिचा पूजवावे
माने जी का पीर जुग में आडो आवे
बाबूलाल जी थाके आया रे रूणिचा में आपा चाला लाडा लाडी रे
जानू लेलो घर की गाडी रे रूणिचा में चाला आपा लाडा लाडी रे

अन्य राजस्थानी गाने :

विकसित राष्ट्र की हो कल्पना |
स्वच्छता को होगा अपनाना ||

Advertisement