Home Haryanvi शोंकी जाट – हरियाणवी सॉन्ग | Sukh, Manisha Sharma | Lyrics

शोंकी जाट – हरियाणवी सॉन्ग | Sukh, Manisha Sharma | Lyrics

‘शोंकी जाट’ सुपरहिट हरयाणवी गाने में सुख देसवाल मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी, वही गीतकार हैं सुख देसवाल | सुख देसवाल और मनीषा शर्मा की आवाज में यह सॉन्ग हरियाणवी लोकगीत हैं।

Advertisement

इस गीत का म्यूजिक घानु म्यूजिक ने कंपोज किया हैं। हरयाणवी एल्बम का सॉन्ग ‘शोंकी जाट’ नूपुर ऑडियो की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं।

Shonki Jat Song Lyrics

छोरे दिखे तेरे ढंग
मने करे ना तू तंग
खाल मांग री खटाई तेरी या

या तेरी आशिकी के काम
तने करे बदनाम
समझा री सू मैं सूखे मान जा

रे मान जा तू एडी ना बने x2
तेरे क्यू ना समझ या आरी

Advertisement

(हाँ छोरी सू मैं चंडीगड़ की
तेरे काबू ते बाहर सरदारी) x2

तेरा गोरा गोरा रंग
ध्यान करदे से भंग
ना तू परियां ते कम जाटनी

रे यो दिल इसा खोया
इब पानदा ना रे टोहया
लागे पडेगी या जेल काटनी

हाँ ऐकला सू छोरा जाट का x2
तने करूँगा प्यार घना प्यारी

हो छोरा सू मैं शोंकी जाट का
छोरा सूं मैं शोंकी जाट का
शोंकी होज्यागी देख जमींदारी

Advertisement

हो यारी रे तू ला के देख ले x2
फैल होज्यागी तेरी सरदारी

हाँ सुन ले छोरे ब्योंत नि तेरा
जो खर्चे मेरे अफोर्ड करे
रे तेरे ते दुगना खर्चा छोरी
रोज यो नीला फोर्ड करै

भाई मेरे तगड़े सारे
उल्टे सीधे काम करे
सुनले जीजा उनका भी तो
सीधे मुँह ना बात करे

हो फीलिंगा ने राख थाम के x2
तने मरवावेगी या तेरी यारी

हो छोरा सूं मैं शोंकी जाट का x2
शोंकी होज्यागी देख जमींदारी

हो यारी रे तू ला के देख ले x2
फैल होज्यागी तेरी सरदारी

घरा चार छल्ले आली खड़ी से
ऑफ रोडिंग पे जावे थार में
देख ऑडीयां के बाँध दिए काटडे
हरोरे जड़ा दी थार के

नखरे तेरे की छोरे जाट के
होगी या मुरीद जाटनी
जे तू कर देवे हाँ डार्लिंग
टोले गाम के मह बूंदी बाँटनी

(तेरी फैन होगी सूखे
यार प्यार के रे भूखे) x2

हो सन्नी माहरा अड़ा रे फिरे
कहवे भाभी या बनेगी माहरी

रे छोरी सू मैं चंडीगड़ की
छोरा सू मैं शोंकी जाट का
शोंकी होज्यागी
रे छोरी सू मैं चंडीगड़ की
तेरे काबू ते बाहर सरदारी

हो यारी रे तू ला के देख ले x2
फैल होज्यागी तेरी सरदारी

भारत सरकार का इरादा |
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा ||