Home Uncategorized अँखियो से थोड़ी जाम पीला दे | Haal E Dil | Lyrics

अँखियो से थोड़ी जाम पीला दे | Haal E Dil | Lyrics

सॉन्ग अँखियो से थोड़ी जाम पीला दे रिलीज हो गया है। | ज़ुल्फो के मस्ताने अंदाज़ को देखकर साजन शराबी नैनो में खो गया | सॉन्ग देखने के लिए वीडियो क्लिक करें | गीत को नये एल्बम हाल ए दिल के साथ देखिए |

Advertisement

Song: Ankhiyo Se Thodi Jaam Pila De
Album: Haal E Dil

Ankhiyo Se Thodi Jaam Pila De Song Lyrics

(अँखियो से थोड़ी सी जाम पीला दे
मुझको भी तू दीवाना बना दे) x2

मस्त अदायो से होश उड़ा दे
ज़ुल्फो के सागे में बँधा दे

तेरे गुलाबी होठो से ने
पीकर के खो जाउ
तेरे शराबी नैनो से मैं
पीकर के सो जाउ
सीने से मुझको तू अपने लगाके
दो पॅल्को के बेगाना बना दे

Advertisement

संगमर की जैसी लगती हो
कोयल से बोले तिहो
चल चाल तो नागन जैसी
हिरनी ढलती हो
हरदम तेरे ही साथ रहू मैं
पैरो की पायलिया बना दे

ख्यावो की तुम ताजमहल हो
शायर की शायरी हो
हूसन परी हो जनन्त की तुम
सूरज की रोशनी हो
हरपाल मैं दीदा करूगा
नैना का मुज़रा कजरा बना के

राजस्थानी भजन हो या हो एल्बम के गाने, Marwadisong.in लेकर आए है राजस्थानी एंटरटेनमेंट का मजेदार मसाला |

Advertisement