डार्लिंग हरियाणवी लोकगीत मुकेश जाजी ने लिखा है जिसे हरियाणा की सर्वश्रेष्ठ गायिका रेणुका पंवार और यु.के हरियाणवी ने गाया है। इस गाने का संगीत अमन जाजी ने तैयार किया जो की बहुत अच्छा है।
इस गाने को अंजलि राघव और अमन जाजी पर फिल्माया गया है। इस गाने का वीडियो संजू सेहरावत (दी टीम ब्लैक) ने बनाया है जो की बहुत अच्छा है।
Darling Song Lyrics
रोज तू मुकरे बातां ते
मेरी ना टूम कोई आई
रोज तू मुकरे बातां ते
मेरी ना टूम कोई आई
मैं तड़के जाऊंगी पीहर
आवेगा लेन मेरा भाई
रोज तू मुकरे बातां ते
मेरी ना टूम कोई आई
रोज तू मुकरे बातां ते
मेरी ना टूम कोई आई
मारुगा नासा पै मुक्के
तन्ने कोन ले जागा साला
मारुगा नासा पै मुक्की
तन्ने कोन ले जागा साला
जे तू गई छोड मने डार्लिंग
रे मोटा हो जागा चाला
जे तू गई छोड मने डार्लिंग
रे मोटा हो जागा चाला
कदी है टोकनी चांदी की
ये झड़ गए पेन्दे के कोने
पड़ोसन रोज ये मारे से
मेरे पे उठते ना ताने
पड़ोसन रोज ये मारे से
मेरे पे उठते ना ताने
मन्ने तू मारेगा बलम
कसम मेरी कितने बे खाई
रोज तू मुकरे बातां ते
मेरी ना टूम कोई आई
मैं तड़के जाऊंगी पीहर
आवेगा लेन मेरा भाई
लाऊंगा नखरो तेरी नथनी
तेरी पायल भी आनी से
ना गुस्सा ठाया कर बलमा
तेरी टूम चोखी ल्यानी से
ना गुस्सा ठाया कर बलमा
तेरी टूम चोखी ल्यानी से
कदी तेरे चार कराणी से
तेरी गढ़वानी से माला
मारुगा नासा पै मुक्के
तन्ने कोन ले जागा साला
जे तू गई छोड मने डार्लिंग
रे मोटा हो जागा चाला
ठेकले सूटा के लागे
ये होरे चुन्नी में मोघे
मेरी कद मोज करावेगा
बता दे ने गाडण जोगी
मेरी कद मोज करावीगा
बता दे ने गाडण जोगी
कदे ना काजल घाल्या हो
कदे ना लाली या लाइ
रोज तू मुकरे बातां ते
मेरी ना टूम कोई आई
मैं तड़के जाऊंगी पीहर
आवेगा लेन मेरा भाई
चीज़ जो सुपन्या में देखी
जान तेरे आगे मैं धरदू
मुकेश जाजी नाम मेरा
ख़्वाब तेरे पूरे मैं करदु
मुकेश जाजी नाम मेरा
ख़्वाब तेरे पूरे मैं करदु
चल तने गोवा ले चालु
पीहर की करदे ने टाला
मारुगा नासा पै मुक्की
तन्ने कोन ले जागा साला
जे तू गई छोड मने डार्लिंग
रे मोटा हो जागा चाला
भारत सरकार का इरादा |
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा ||