‘दोष’ सुपरहिट हरयाणवी गाने में खासा आला चहर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे, वही गीतकार भी हैं खासा आला चहर | खासा आला चहर की आवाज में यह सॉन्ग हरियाणवी लोकगीत हैं।
इस गीत का म्यूजिक घानु म्यूजिक ने कंपोज किया हैं। हरयाणवी एल्बम का सॉन्ग ‘दोष’ वाइट हिल धाकड़ की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं।
Dosh Song Lyrics
सामण म ठंडी हवा से तू
धरती पे परी की गवाह से तू
तेरे धोरे आके सुख मिल ज्या
अनमोल सी छोरी पनाह हे तू
करया जाण बुझ के गुनाह से तू
जिसका ना मनाई अफ़सोस है
तेरा रूप मचावे शोर पूरा
पर होंठ तेरे खामोश है
ये सब कुछ तो स्वभाविक है
ना इसमें तेरा कोई दोष है x3
लाइफटाइम तेरी केयर करूँ
तेरे दुःख सुख सारे शेयर करूँ
पहले तेरे मन की पूरी करूँ
मैं अपणे आली फेर करूँ
तेरी खातर गीत बणा दयुन्गा
तू जो मांगे वो ल्या दयुन्गा
खासा आला मेरा याडी से
तनने उसते भी मिलवा दयुन्गा
तेरी सारी रीझ पुघा दयुन्गा
ना इसमें तेरा कोई लोस है
ये सब कुछ तो स्वभाविक है
ना इसमें तेरा कोई दोष है x3
हो हाथ लगाए मेली हो
शिमला की धोली बर्फ सी तू
जो फुलफिल करदे घाटे ने
देशावर की छोरी हर्फ़ सी तू
पतंग उड़ावे खड़ी छात पे
लाल सूट के भीतर तू
तेरी गेला पेचा करणा
बणे मेरी महिला मित्तर तू
कस्तूरी का छोरी इत्तर तू
जिसमें दुनिया मदहोश है
ये सब कुछ तो स्वभाविक है
ना इसमें तेरा कोई दोष है x3
भारत सरकार का इरादा |
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा ||