‘हल्के में लेगी’ सुपरहिट हरयाणवी गाने में अजय हूडा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे, वही गीतकार भी हैं अजय हूडा | संदीप सुरीला की आवाज में यह सॉन्ग हरियाणवी लोकगीत हैं।
इस गीत का म्यूजिक अरविन्द जांगिड़ ने कंपोज किया हैं। हरयाणवी एल्बम का सॉन्ग ‘हल्के में लेगी’ सोनी म्यूजिक इंडिया की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं।
Halke Mai Legi Song Lyrics
डेली करु इम्प्रेस, तू होती नहीं, इसी टाटा बिड़ला की पोती नहीं
घणी करे ना मरोड़, धन फूँकदयू करोड़
कल सपने में आलिया भी पप्पी देगी
मने तू हल्के में लेगी x4
तेरे ते घना मेरे बटुए में वेट है, समझ नि आता क्यूँ करे मने हेट है x2
महंगी है गाडी, सॉलिड है बॉडी x2
या खाता चेक करेगी
मने तू हल्के में लेगी x4
ड्रेस एंड शू नहीं करता रिपीट, हो ज्यागी फैन देख करके ने मीट x2
नखरे ठाउँ, ना गुस्से में आऊँ x2
और क्यूँकर हाँ तू भरेगी
मने तू हल्के में लेगी x4
अजय हूडा की बाता पे कर थोड़ा गोर, करदे तू येस ना तो बन ज्यांगा चोर x2
भरके ने मेप, तने करूं किडनेप x2
गाडी जंगल बीच रुकेगी
मने तू हल्के में लेगी x4
भारत सरकार का इरादा |
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा ||